ब्रिटिश रॉयल नेवी का HMS प्रिंस ऑफ वेल्स पहुंचा अरब सागर, भारतीय नौसेना के विमान-वाहक युद्धपोत के साथ शुरू की कोंकण एक्सरसाइज

Must Read

Keir Starmer Visit India: इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की भारत यात्रा से पहले रॉयल ब्रिटिश नेवी का एयरक्राफ्ट कैरियर एचएमएस प्रिंस वेल्स अरब सागर पहुंच गया है. जानकारी देते हुए बता दें कि एचएमएस वेल्स ने भारतीय नौसेना के विमान-वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत के साथ कोंकण एक्सरसाइज शुरू कर दी है. सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि इस बार कोंकण एक्सरसाइज में रॉयल नेवी के साथ जापान और नॉर्वे के जंगी जहाज भी हिस्सा ले रहे हैं.

दो चरणों में होगी दोनों देशों की एक्‍सरसाइज

ऐसे में इस मामले को लेकर भारतीय नौसेना का कहना है कि इस वर्ष कोंकण एक्सरसाइज (5-12 अक्टूबर) 2 चरणों में की जाएगी. उन्‍होंने बताया कि इस एक्‍सरसाइज का पहला चरण हार्बर पर होगा. जिसमें, भारत और इंग्लैंड के नौसैनिक एक दूसरे से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही  एक दूसरे के जंगी जहाज का दौरा भी करेंगे.

कीर स्टार्मर करेंगे भारत का दौरा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एक्सरसाइज के समुद्री चरण में दोनों देशों के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (सीएसजी), एंटी-एयर और एंटी-सरफेस के साथ एंटी-सबमरीन ड्रिल सहित फ्लाइंग ऑपरेशन्स को आयोजित किया जाएगा. ऐसे में इस एक्‍सरसाइज के दौरान दोनों देशों की नौसेनाओं के एयरक्राफ्ट कैरियर और फाइटर जेट इन ड्रिल में हिस्सा लेंगे. बता दें कि कुछ ही दिनों बाद इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस यात्रा के दौरान स्टार्मर, पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. ऐसे में इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध और सामरिक साझेदारी मजबूत होगी.

यह एक्सरसाइज स्ट्रेटेजिक संबंधों को करेगी मजबूत

इस मामले को लेकर भारतीय नौसेना का कहना है कि कोंकण एक्सरसाइज, सुरक्षित, खुले और स्वतंत्र समुद्र सुनिश्चित करने की साझा प्रतिबद्धता की पुन पुष्टि है. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि यह एक्सरसाइज दोनों देशों के लिए स्ट्रेटेजिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक प्लेटफार्म साबित होगी और इंटर-ऑपरेबिलिटी को बढ़ाने के साथ ही क्षेत्रीय समुद्री स्थिरता प्रदान करेगी.

  इसे भी पढ़ें :- लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में कराई फायरिंग, पोस्ट शेयर कर बताई वजह, कहा- हमारा तरीका…

Latest News

France: फ्रांस के PM सेबेस्टियन लेकोर्नु ने दिया इस्तीफा, एक महीने पहले बने थे प्रधानमंत्री

France: फ्रांस से बड़ी खबर सामने आई है. फ्रांस के नए प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने अपने पद से इस्तीफा...

More Articles Like This