Pawan Singh Jyoti Singh: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह और ज्योति सिंह का विवाद बीते कुछ दिनों से दुनिया के सामने जगजाहिर है. दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. मामला पुलिस तक पहुंच चुका है. ज्योति का कहना है कि उनको घर से निकालने के लिए सिंगर ने पुलिस को बुलाया था, लेकिन इतने विवाद के बीच भी ज्योति ने पवन सिंह के लिए व्रत रखा है और फैंस भी ज्योति को हिम्मत नहीं हारने के लिए कह रहे हैं.
सुहागन की तरह सजी ज्योति सिंह
ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वे लाल साड़ी में सुहागन की तरह सजी हैं. ज्योति चांद की पूजा कर अपना व्रत खोल रही हैं. उन्होंने पूजा की वीडियो पोस्ट कर लिखा, “पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, पर भगवान से बस यही दुआ है, मेरी जैसी अभागन कोई और न बने. सभी माताओं एवं बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!” हालांकि फैंस का कहना है कि ज्योति को हर चीज को सोशल मीडिया पर डालने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे रिश्ते में और दूरी आ जाएगी.
View this post on Instagram
फैंस कर रहे जमकर कमेंट (Pawan Singh Jyoti Singh)
एक यूजर ने लिखा, “ऐसी पत्नी हर पुरुष को मिले. ज्योति सिंह को महादेव हर खुशी दे. इस बार बिहार की बेटी ज्योति सिंह बिहार में विधायक बने.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ज्योति सिंह अभागन कभी नहीं हो सकती हैं. ज्योति सिंह एक दिन वो पद हासिल करेगी, जिससे पूरे देश को गर्व होगा. ज्योति सिंह जैसी महिला आज के समय में मिलना मुश्किल है.”
सीएम योगी से लगाई थी मदद की गुहार
ज्योति सिंह ने इस विवाद पर सीएम योगी से भी मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने सीएम को अपने पोस्ट में टैग कर लिखा था, “एक ओर केंद्र और राज्य सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी को आगे बढ़ाओ’ जैसे नारों से महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी ओर आपकी पुलिस ही एक बेटी के साथ दुर्व्यवहार कर उस नीति का मजाक बना रही है.”
पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी
बता दें कि पवन सिंह ने भी मीडिया के सामने आकर ज्योति सिंह पर चुनाव लड़वाने का दबाव बनाया. उन्होंने कहा कि ज्योति सिर्फ और सिर्फ विधायक बनना चाहती है और उन्हें चुनाव लड़ना हमारे बस की बात नहीं है. सिंगर ने ज्योति सिंह के पिता पर भी आरोप लगाए. सिंगर ने बताया कि ज्योति सिंह के पिता ने उससे कहा था कि बस एक बार बेटी को विधायक बनवा दो…फिर चाहे छोड़ देना.