क्या हुआ तेरा वादा? अफगानिस्तान से तनाव के बीच PAK एक्सपर्ट ने मोहम्मद बिन सलमान को सुनाई खरी-खोटी

Must Read

Afghanistan : वर्तमान समय में पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर चल रहा तनाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है. जानकारी देते हुए बता दें कि 9 अक्टूबर को पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक से शुरू हुई जंग फिलहाल थम गई है, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है. ऐसे में सऊदी अरब और पाकिस्तान की डिफेंस डील की भी काफी चर्चा हो रही है. इसके साथ ही पाकिस्तानी एक्सपर्ट आरजू काजमी ने प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की खामोशी पर गुस्सा निकाला और कहा कि क्या पाकिस्तान पर तालिबान के हमले को सऊदी अरब पर भी हमला समझा जाएगा या नहीं.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पिछले महीने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मोहम्मद बिल सलमान के साथ एक स्ट्रेटिजक डिफेंस पैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे. बता दें कि इस समझौते का मतलब था कि अगर दोनों में किसी एक देश पर हमला होता है तो उसे दूसरे पर भी अटैक माना जाएगा और इस स्थिति में दोनों देश एक-दूसरे की मदद करेंगे.

सऊदी-अरब पर आरजू काजमी का निकला गुस्सा

इस मामले को लेकर आरजू काजमी का कहना है कि सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान हमें तसल्लियां दे रहे हैं, उन्‍होंने उस डील के बारे में याद दिलाते हुए कहा कि उस डिफेंस डील का क्या हुआ, जो कहा जा रहा था कि दोनों में से किसी भी देश पर हमले को दोनों पर अटैक माना जाएगा. उन्‍होंने सवाल करते हुए पूछा कि मोहम्मद बिन सलमान किधर हैं. उनका कहना है कि अगर वह सेना नहीं भेज सकते तो पैसा ही भेज दें, वो भी नहीं भेज रहे, बस वो खाली तसल्लियां दे रहे हैं.’

आरजू काजमी ने पाक की एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल

इतना ही नही बल्कि आरजू काजमी ने पाकिस्तान सरकार पर भी सवाल उठाए और कहा कि खुद वो अब कह रहे हैं कि अफगानिस्तान में सिर्फ टेरर कैंप्स को निशाना बनाया गया, सिविलियन और आर्मी कैंप्स को नहीं, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के समय जब यही बात भारत ने 7 मई को कही थी तब पाकिस्तान को ये बातें समझ नहीं आ रही थीं.

हमने सिर्फ टेटर कैंप्स पर हमले किए आर्मी कैंप्स पर नहीं

उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के द्वारा जो एक-दूसरे पर हमले हुए हैं. उन्हें हमें याद रखना चाहिए. उन्‍होंने ये भी कहा कि अफगानिस्तान की तरफ से जो हुआ है, वो उन्होंने जवाबी कार्रवाई की है. इस मामले को लेकर आरजू काजमी ने कहा कि पाकिस्तान अब कह रहा है कि हमने तो जो टेटर कैंप्स थे, उन पर अटैक किया, सिविलियन या आर्मी कैंप्स पर नहीं किया है.

जब हमने खुद अफगानिस्तान पर हमला किया तो..

उन्‍होंने ये भी कहा कि भारत ने भी तो कहा था कि जो लोग पाकिस्तान से भारत में आकर लोगों पर हमले करते हैं, सिर्फ उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की गई, उस समय तो हमें ये बात समझ में नहीं आ रही थी. लेकिन जब हमने खुद अफगानिस्तान पर हमला किया तो हम वही कहानी यहां सुना रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारा यकीन करें.

 

Latest News

गाजा शांति समझौते को लेकर नेतन्याहू ने की ट्रंप की तारीफ, कहा- सर्वोच्च नागरिक सम्मान से करेंगे सम्मानित

Donald Trump : वर्तमान में इजरायल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गाजा शांति समझौते को लेकर सर्वोच्च नागरिक सम्मान...

More Articles Like This