South Africa Bus Accident: दक्षिण अफ्रीका भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां उत्तर में एक पर्वतीय क्षेत्र में हुए बस हादसे में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह दुर्घटना राजधानी प्रिटोरिया से लगभग 400 किलोमीटर उत्तर में लुई ट्रिचर्ड शहर के पास N1 राजमार्ग पर हुई है. सोमवार को अधिकारियों ने इस हादसे के संबंध में जानकारी दी है.
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
सड़क यातायात प्रबंधन निगम के प्रवक्ता साइमन जवाने ने दक्षिण अफ्रीका के ‘न्यूज24’ समाचार आउटलेट को बताया कि अधिकारियों ने 42 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. प्रांतीय सरकार ने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब बस एक खड़े पर्वतीय दर्रे के पास सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी.
At least 42 people were killed in a bus crash in a mountainous region of northern South Africa, authorities said. The crash happened Sunday on the N1 highway near the town of Louis Trichardt, around 400 kilometers north of the capital, Pretoria. https://t.co/lJ4BDfcOFu
— The Associated Press (@AP) October 13, 2025
अधिकारियों ने बताया
अधिकारियों ने बताया कि बस दक्षिण अफ्रीका के ईस्टर्न केप से देश के दक्षिण में आ रही थी. लिम्पोपो प्रांत की सरकार ने एक बयान में कहा कि माना जा रहा है कि बस में जिम्बाब्वे और मलावी के नागरिक सवार थे, जो अपने देश जा रहे थे. प्रांतीय सरकार ने तत्काल घायलों की संख्या नहीं बताई, लेकिन कहा कि कई जीवित बचे लोगों को अस्पताल पहुंचाया में भर्ती कराया गया है.
हादसे पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
बस हादसे को लेकर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने दुख व्यक्त किया है. रामफोसा ने कहा, “यह दुख इस बात से और बढ़ जाता है कि यह घटना हमारे वार्षिक परिवहन माह के दौरान हुई है, जहां हम सड़कों पर सुरक्षा के महत्व पर विशेष ध्यान देते हैं.”