जैसलमेर बस अग्निकांडः अब तक 20 लोगों की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jaisalmer Bus Fire: बीते मंगलवार को दोपहर राजस्थान के जैसलमेर में भीषण हादसा हुआ था. जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर यात्रियों से भरी चलती एक प्राइवेट बस में आग लग गई थी. इस दुर्घटना अब तक 20 यात्रियों की मौत हो चुकी है. पीएम मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है.

पुलिस के अनुसार, बस में 57 यात्री सवार थे. ये बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी. हादसे की प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है. बस महज पांच दिन पहले खरीदी गई थी और दोपहर 3 बजे जैसलमेर से रवाना हुई थी.

इसी दौरान हाईवे पर अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा. चालक ने तत्काल बस को सड़क किनारे रोका, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपनी जद में ले लिया. स्थानीय लोग और राहगीर बचाव के लिए दौड़े, लेकिन आग की तीव्रता के आगे वे बेबस रहे.

तत्काल शुरु हुआ राहत और बचाव कार्य

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने भी बचाव में सहयोग किया. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए.

15 यात्रियों को गंभीर रूप से जलन के साथ बचाया गया, जिनमें चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. कुछ घायल 70 प्रतिशत तक जल गए है. उन्हें पहले जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ले जाया गया और बाद में अच्छा उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया. नेशनल हाईवे 125 पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर आठ एंबुलेंस के साथ पुलिस एस्कॉर्ट के जरिए घायलों को जोधपुर पहुंचाया गया.

डीएनए टेस्ट से होगी मृतकों की पहचान 

जिला कलेक्टर ने बताया कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई और कई शव इतने जल गए कि उनकी पहचान असंभव है. जोधपुर से डीएनए और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंची हैं. कलेक्टर ने कहा, “मृतकों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए होगी, जैसा कि अहमदाबाद विमान हादसे में किया गया था. इसके बाद ही शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.”

हादसे की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार की रात जैसलमेर पहुंचे और जले हुए बस का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया हैं. पीएमओ के एक एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा, “जैसलमेर, राजस्थान में हुए हादसे में जानमाल के नुकसान से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

Latest News

16 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This