Munger: बिहार के मुंगेर जिले में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. जनसुराज के जिलाध्यक्ष योगी मंडल और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कविता देवी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य समीर मधुकर सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के तारापुर से नामांकन दाखिल करने के बाद आयोजित जनसभा में सभी ने पार्टी की सदस्यता ली. जनसुराज के सभी नेताओं को सम्राट चौधरी ने माला पहनाकर स्वागत किया.
जनसुराज से भाजपा में जा रहे हैं नाराज कार्यकर्ता
प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने एक ओर मुंगेर, जमालपुर और तारापुर विधानसभा में प्रत्याशी तक उतार दिया है. वहीं पार्टी के कार्यों से नाराज कार्यकर्ता जनसुराज से भाजपा में जा रहे हैं. गुरुवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की नामांकन सभा में जनसुराज के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मंडल उर्फ जोगी मंडल अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. योगेंद्र मंडल की पत्नी नीलम देवी तारापुर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद भी हैं.
तारापुर का हर क्षेत्र शकुनी चौधरी के नेतृत्व में हुआ विकसित
योगेंद्र मंडल, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कविता कुमारी, प्रदेश समिति सदस्य समीर कुमार मधुकर, विनोद मंडल, प्रकाश मांझी और प्रमोद मंडल ने उपमुख्यमंत्री के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. नामांकन सभा में योगेंद्र मंडल ने कहा कि तारापुर का हर क्षेत्र शकुनी चौधरी के नेतृत्व में विकसित हुआ है और अब उनके पुत्र उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.
विकास कार्यों को देखकर फिर भाजपा के साथ आने का लिया निर्णय
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को देखकर हमने फिर भाजपा के साथ आने का निर्णय लिया है. तारापुर की जनता का सौभाग्य है कि उसे ऐसे जननायक मिले हैं, जिनके हाथों क्षेत्र का विकास और आम जनता का भविष्य सुरक्षित है. डेढ़ वर्ष पूर्व जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने योगेंद्र मंडल को जिलाध्यक्ष बनाया था. यह कुशवाहा समाज से आते हैं. तीन दिन पूर्व ही पार्टी ने मुंगेर विस से संजय कुमार सिंह, जमालपुर से पूर्व आईएएस ललनजी और तारापुर विधानसभा से डा. संतोष कुमार को मैदान में उतारा है. अभी किसी ने नामांकन तक नहीं किया है. इससे पहले ही बड़ी टूट हो गई.
इसे भी पढ़ें. PM Modi: पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में की पूजा, भगवान का रुद्राभिषेक किया