पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का जन्‍मदिन आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhagwant Mann Birthday: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आज जन्‍मदिन है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केजरीवाल समेत कई नेताओं ने उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे.”

शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई

वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के सीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपने पोस्‍ट में लिखा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आप सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों. शुभकामनाएं.

अरविंद केजरीवाल ने भी किया पोस्‍ट

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “पंजाब के हर दिल अजीज मुख्यमंत्री और मेरे छोटे भाई भगवंत मान को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भगवान आपको लंबी उम्र, अच्छा स्वास्थ्य और लोगों की सेवा करने की निरंतर ऊर्जा दें. आप यूं ही पंजाब के हर घर में खुशियां बांटते रहें.”

मनीष सिसोदिया ने भी दी बधाई

इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने लिखा कि “मेरे प्रिय मित्र, मिशन रंगला पंजाब के कमांडर, मुख्यमंत्री भगवंत मान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान से प्रार्थना है कि आपका रंगला पंजाब बनाने का सपना साकार हो. पंजाब के भविष्य की बागडोर आपके मजबूत कंधों पर है. भगवान आपको स्वस्थ, खुश और ऊर्जा से भरपूर रखें और आपको लगातार, लंबे समय तक मुख्यमंत्री के रूप में पंजाब के लोगों की सेवा में लगाकर रखें.”

इसे भी पढें:-अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने पुतिन से की फोन पर बात, यूक्रेनी जंग को लेकर हंगरी में मिलेंगे दोनों नेता

Latest News

BrahMos Missiles: CM योगी बोले- डिफेंस लैंड की जरूरत के लिए UP दिल खोलकर देगा जमीन

BrahMos Missiles: शनिवार को लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई से तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को...

More Articles Like This