ट्रंप के लिए हमास बना सिरदर्द! कनाडा-अमेरिका के एयरपोर्ट हुए हैक, स्क्रीन पर चलाए धमकी भरे वीडियो

Must Read

Canada-America : काफी समय से इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को शांत कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काफी कोशिश की और उनकी कोशिशों के बाद दोनों देशों के बीच शांति समझौते पर सहमति बनी, लेकिन हालात को देखते हुए अब ऐसा लग रहा है कि हमास ट्रंप के लिए सिरदर्द बनने वाला है. ऐसे में हमास को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें दावा करते हुए कहा गया कि हमास ने अमेरिका और कनाडा के कुछ एयरपोर्ट हैक कर लिया गया और इसके साथ ही एयरपोर्ट की स्क्रीन पर धमकी भरा वीडियो चला दिया.

जानकारी देते हुए बता दें कि मंगलवार को अमेरिका और कनाडा के कुछ एयरपोर्ट्स पर अजीब घटना हो गई. इसके साथ ही पेंसिल्वेनिया के हैरिसबर्ग और ब्रिटिश कोलंबिया के केलोना एयरपोर्ट पर अचानक हमास जिंदाबाद और फ्री फिलिस्तीन के नारे लगने शुरू हो गए. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ये आवाजें एयरपोर्ट पर लगे स्पीकर्स से आ रही थीं. इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर लगी स्क्रीन पर धमकी भरे मैसेज दिखने लगे.

एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने दी जानकारी

ऐसे में मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि यह पूरा मामला हैकिंग से जुड़ा है और हैरिसबर्ग एयरपोर्ट के प्रवक्ता स्कॉट मिलर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी अनजान यूजर ने एयरपोर्ट के सिस्टम को हैक कर लिया और धमकी भरे मैसेज चला दिए. उन्‍होंने ये भी कहा कि सावधानी बरतने के लिए सिस्टम तुरंत बंद कर दिया गया था. लेकिन अब इस घटना के बाद अमेरिका और कनाडा की साइबर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने हमास को दिया सख्‍त संदेश

हाल ही में ट्रंप ने इजरायल और हमास के बीच समझौता करवाया था, लेकिन इस समझौते के बाद हमास के समर्थकों ने अमेरिका की ही साइबर सिक्योरिटी में सेंध लगा दी है. इस दौरान ट्रंप ने हमास को एक सख्त संदेश भी दिया और सोशल मीडिया के जरिए कहा कि अगर हमास हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ेगा तो अमेरिका एक्शन लेगा.

 इसे भी पढ़ें :- सोने-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर: कमजोर डॉलर और वैश्विक अनिश्चितताओं से बढ़ी चमक

Latest News

कैंसर से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में वापसी का किया ऐलान

Australia: टेस्टिकुलर कैंसर से जूझ रहे 33 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज निक मैडिन्सन जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर...

More Articles Like This