Weather Update: देश के विभिन्न हिस्सों में ठंड का असर बढ़ने लगा है, खासकर उत्तर और पश्चिमी भारत में। दिल्ली-NCR में दिवाली के बाद से सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार की सुबह भी राजधानी के कई इलाकों में हल्की धुंध बनी रहने की संभावना है.
हालांकि, दोपहर तक आसमान साफ रहने की संभावना है और तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, रात का न्यूनतम तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग ने दिनभर हवा की गति 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने की आसंका जताई है.
उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क लेकिन ठंडक बढ़ी
उत्तर प्रदेश में भी ठंड का असर महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले पांच दिनों तक मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा, जिससे दिन के समय हल्की गर्मी महसूस हो सकती है. हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार को हल्की बूंदाबादी की संभावना जताई गई है.
उत्तराखंड में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. देहरादून सहित पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, पर्वतीय इलाकों में होने वाली बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी हिस्सों में भी देखा जा सकता है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.