बिहार की जनता जंगलराज को नहीं भूली, विपक्ष के पास सिर्फ झूठे दावे-संजय निषाद

Must Read

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बिहार की पूर्व सरकार में फैले जंगलराज का जिक्र किया. कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को नहीं भूली है. उन्होंने कहा कि निषाद समाज अपने मुद्दों को केंद्र में रखकर वोट करेगा और वह पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि निषाद समाज NDA के साथ है.

हम लोग विकास के नाम पर मांग रहे हैं वोट

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की रणनीतियों पर उन्होंने कहा कि हम लोग विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास सिर्फ झूठे दावे हैं, जिस पर बिहार की जनता कभी भरोसा नहीं कर सकती है. उन्होंने लखनऊ में एक दलित युवक की पिटाई की घटना पर कहा कि यह घटना निंदनीय और शर्मनाक है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसकी जांच होनी चाहिए और कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए.

बिहार में रहने वाले निषाद समाज के लोग NDA को करेंगे वोट

यह पहली बार नहीं है जब संजय निषाद ने कहा कि बिहार में रहने वाले निषाद समाज के लोग NDA को वोट करेंगे. उन्होंने हाल ही में कहा था कि निषाद समाज एकजुट है और बिहार चुनाव में एनडीए को वोट करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में NDA की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश की जनता को विकास चाहिए और विकास NDA के शासन में ही संभव है. संजय निषाद ने कहा कि 20 साल में NDA सरकार ने बिहार को विकास के पथ पर लाने में अहम भूमिका निभाई है. बिहार की जनता का भरोसा NDA के साथ है.

NDA और विपक्षी महागठबंधन के बीच है मुख्य मुकाबला

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. प्रदेश में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA और विपक्षी महागठबंधन के बीच है.

इसे भी पढ़ें. PM Modi की सोच और सफर पर बर्जिस देसाई की नई रचना, 24 अक्टूबर को होगा ‘Modi’s Mission’ किताब का विमोचन

 

Latest News

“भारत भारती” ने सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रव्यापी अनेकता में एकता कार्यक्रमों के अभियान की शुरुआत

New Delhi: राष्ट्रीय एकता में अनेकता और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विज़न को आगे बढ़ाते हुए "भारत भारती"...

More Articles Like This