2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में Apple ने भारत को भेजे रिकॉर्ड 49 लाख iPhones

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

टेक कंपनी एप्पल ने भारत में अपनी नई iPhone 17 सीरीज की सफलता और त्योहारी सीजन की बढ़ती मांग के कारण अब तक की सबसे बड़ी तिमाही शिपमेंट दर्ज की है. 2025 की जुलाई से सितंबर तक की तिमाही में, कंपनी ने देश में कुल 49 लाख स्मार्टफोन भेजे, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 47% अधिक है.

यह आंकड़ा भारतीय बाजार में एप्पल के अब तक के सबसे शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है. इसके अलावा, इस तिमाही में एप्पल के कुल ग्लोबल आईफोन शिपमेंट में भारत का हिस्सा 9% रहा,जो देश के लिए अब तक का सबसे बड़ा हिस्सा है.

iPhone 17 सीरीज के लॉन्च ने रिकॉर्ड बिक्री में निभाई अहम भूमिका

यह कंपनी की वैश्विक रणनीति में भारत के बढ़ते महत्व को दर्शाता है. 9 सितंबर को आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च ने रिकॉर्ड बिक्री में अहम भूमिका निभाई. नए लाइनअप में कई बड़े कैमरा अपग्रेड शामिल हैं, जिनमें 48 मेगापिक्सल फ्यूजन मेन कैमरा और 48 मेगापिक्सल फ्यूजन अल्ट्रा-वाइड लेंस और प्रो-मोशन के साथ 6.3-इंच सुपर रेटिना एक्सडीआई डिस्प्ले शामिल है. इस डिवाइस में बेहतर प्रदर्शन के लिए नया A19 चिप और सिरेमिक शील्ड 2 तकनीक शामिल है, जो तीन गुना बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस प्रदान करती है.

पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 75% की बढ़ोतरी

एप्पल इस साल भारत में अपनी अब तक की सबसे बड़ी त्योहारी तिमाही दर्ज करने की उम्मीद कर रही है. विश्लेषकों का अनुमान है कि iPhone 17 सीरीज की शुरुआती लोकप्रियता की वजह से बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 28% की वृद्धि होगी. चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से सितंबर तक की अवधि में, एप्पल ने लगभग 10 बिलियन डॉलर (88,500 करोड़ रुपए से अधिक) मूल्य के iPhone का निर्यात किया है, जो उद्योग के अनुमान के अनुसार, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 75% की बढ़ोतरी दर्शाता है.

यह सफलता सरकार की मेक इन इंडिया और उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं के मजबूत प्रचार को दर्शाती है, जिसने एप्पल को तमिलनाडु और कर्नाटक में उसके मैन्युफैक्चरिंग बेस का विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित किया है. इस वर्ष भारत में उत्पादित लगभग 78% आईफोन अमेरिका को निर्यात किए गए, जबकि एक वर्ष पहले यह आंकड़ा 53% था.

Latest News

“भारत भारती” ने सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रव्यापी अनेकता में एकता कार्यक्रमों के अभियान की शुरुआत

New Delhi: राष्ट्रीय एकता में अनेकता और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विज़न को आगे बढ़ाते हुए "भारत भारती"...

More Articles Like This