Weather Forecast: आंध्र प्रदेश और तमिलानाडु समेत दक्षिण भारत में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्व और उससे सटे पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है. इसके प्रभाव से 24 अक्टूबर को केरल, माहे, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, कोंकण और गोवा में भारी बारिश होने संभावना है. वहीं, इन राज्यों में कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात भी उत्पन्न हो सकती है.
मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया लो-प्रेशर सिस्टम बनने की उम्मीद है, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगी और अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक स्पष्ट हो जाएगी. इस बीच, तमिलनाडु तट से दूर दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है और अगले 24 घंटों के दौरान इसके दक्षिण-पूर्व अरब सागर से होते हुए उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर पूर्व-मध्य अरब सागर की ओर बढ़ने का अनुमान है.
इन जगहों पर भारी बारिश के साथ वज्रपात के आसार
आईएमडी के मुताबिक, तमिलनाडु के कोयंबटूर और तिरुप्पुर जिलों के तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, तेनकासी, वेल्लोर, तिरुवन्नामलाई और घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात का अनुमान है. 24 अक्टूबर को मध्य महाराष्ट्र में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा 25 और 26 अक्टूबर को गुजरात रीजन और सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभवना है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-NCR में मौसम के हालात पूरे हफ़्ते स्थिर रहने की उम्मीद है. 24 से 26 अक्टूबर तक इस इलाके में सुबह के समय धुंध या कोहरा छाए रहने के साथ आसमान ज़्यादातर साफ़ रहने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 31°C और 33°C के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 17°C से 20°C के आसपास रहने के आसार है, जो नॉर्मल से 1-3°C ज़्यादा है.
उत्तर भारत में बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी 2-3 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के ज़्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री तक गिरावट हो सकती है. इसके अलावा, बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है.

