Bihar Election 2025: छपरा में पति खेसारी लाल यादव के लिए पत्नी चंदा यादव ने संभाला मोर्चा, स्कॉर्पियो में घूमकर मांग रहीं वोट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गर्मा चुका है. इस बार भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) राजनीति में कदम रख रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने उन्हें छपरा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. अपने सियासी सफर की शुरुआत करते हुए खेसारी लाल यादव अब जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वहीं, उनके साथ उनकी पत्नी चंदा यादव (Chanda Yadav) भी पूरे उत्साह के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. खेसारी लाल यादव छपरा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर रहे हैं, और चंदा यादव भी अपने पति के समर्थन में लोगों से सीधे संवाद कर रहीं हैं.

गांव-गांव घूम रहीं चंदा यादव

चंदा यादव छपरा के गांवों में जाकर लोगों से मिल रही हैं और उनसे बातचीत कर रही हैं. वो महिलाओं के बीच दावेदारी पक्की कर रही हैं. अब खेसारी लाल यादव की पत्नी को सारण में जनसंपर्क करते हुए देखा गया. वीडियो में चंदा स्कॉर्पियो में सवार होकर लोगों से मिल रही हैं और उनसे खेसारी लाल यादव को एक मौका देने की अपील कर रही हैं.

ऑफिशियल अकाउंट पर कर रहे वीडियो पोस्ट

उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर प्रचार की वीडियो पोस्ट की है और लिखा है, “जनसंपर्क जारी है, छपरा विधानसभा क्षेत्र के भगवान रूपी जनता से निवेदन बा की बस एक बार सेवा के मौका दीही जा. दोबारा बोले के ना पड़ी.” खेसारी लाल यादव भी छपरा के अलग-अलग गांवों में जाकर जनता से मिल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने युवाओं की भीड़ के साथ फोटो पोस्ट की थी और जनता का सपोर्ट करने के लिए आभार भी व्यक्त किया था.

पहले छपरा से चंदा को मिला था टिकट

पहले छपरा विधानसभा सीट से राजद ने चंदा यादव को टिकट दिया था, लेकिन बाद में पार्टी ने फैसला बदलते हुए यह टिकट खेसारी लाल यादव को दे दिया। अब खेसारी और उनकी पत्नी चंदा यादव, दोनों ही मिलकर चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। अब देखना होगा कि बतौर एक्टर-सिंगर तो जनता ने खेसारी को खूब सारा प्यार दिया है, लेकिन क्या चुनाव में एक राजनेता के तौर पर जनता खेसारी को अपनाएगी या नहीं.

फिल्मों की तरह राजनीति पर कर रहे फोकस

बिहार चुनाव में राजनीतिक प्रचार के बीच खेसारी लाल यादव अपने फिल्मी करियर पर भी बराबर ध्यान दे रहे हैं. जल्द ही उनकी नई फिल्म ‘जमानत’ रिलीज होने वाली है, जिसके पोस्टर और गाने पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़े: ‘आपने चार नचनिया को…’, खेसारी लाल यादव ने सम्राट चौधरी को लेकर दिया बड़ा बयान

Latest News

25 October 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

25 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This