दिल्ली में ISIS से जुड़े दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, राजधानी में फिदायीन हमले की कर रहे थे तैयारी!

Must Read

New Delhi: दिल्ली में फिदायीन हमले की तैयारी में जुटे आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इन दोनों को पकडा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों संदिग्ध आतंकियों का नाम अदनान है. इनमें से एक दिल्ली जबकि दूसरा मध्य प्रदेश का निवासी है. पुलिस के मुताबिक दोनों संदिग्ध आतंकियों को फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी जा रही थी और उनका निशाना दिल्ली था.

दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आईईडी ब्लास्ट की बनाई थी योजना

आतंकियों ने दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आईईडी ब्लास्ट जैसे हमले की योजना बनाई थी. गिरफ्तारी दिल्ली के सादिक नगर और भोपाल से हुई. फिलहाल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम दोनों संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके मकसद और योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की जा सके. इससे पहले सितंबर में भी स्पेशल सेल ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें कई राज्यों से पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था.

20 से 26 वर्ष के बीच थी सभी आरोपियों की उम्र

गिरफ्तार सभी आरोपियों की उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच थी और उन्हें दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश से पकड़ा गया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान झारखंड के बोकारो निवासी अशर दानिश (23), मुंबई के आफताब कुरैशी (25) महाराष्ट्र के मुंब्रा निवासी सूफियान अबुबकर खान (20), तेलंगाना के निजामाबाद निवासी मोहम्मद हुजैफ यमन (20) और मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी कामरान कुरैशी (26) के रूप में हुई थी. पुलिस के अनुसार इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड अशर दानिश था, जो खुद को गजवा लीडरऔर सीईओ कहता था.

प्रोजेक्ट मुस्तफा रखा था अपने ग्रुप का नाम

वहीं आफताब कुरैशी का काम आतंकी गतिविधियों के लिए लक्ष्य तय करना था, जबकि हुजैफ यमन हथियार बनाने का काम करता था. इन लोगों ने अपने ग्रुप का नाम प्रोजेक्ट मुस्तफा रखा था. जांच में पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया के एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर युवाओं को बरगलाते थे. वे खुद को एक एनजीओ की तरह पेश करते थे और धर्म के नाम पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहे थे. पुलिस के अनुसार यह ग्रुप उन जगहों की तलाश में था, जहां वे जमीन खरीदकर अपनी गतिविधियों का केंद्र बना सकें. वे हथियार बनाने के लिए पैसे भी इकट्ठा कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें. 9-1-1: Nashville की फेम एक्ट्रेस इसाबेल टेट का निधन, महज 23 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा!

 

Latest News

25 October 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

25 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This