Bihar Assembly Election: पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, पीएम मोदी NDA के महिला बूथ कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा के सीटों पर 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है, जिसके लिए चुनावी प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता आज धुआधार रैलियां और जनसभाएं करेंगे. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बिहार NDA के महिला बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी के अलावा अन्‍य भी कई बीजेपी के दिग्‍गज नेता चुनावी मैदान में उतरेंगे. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह 3, जेपी नड्डा की 2 और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4 रैलियां करेंगे. साथ ही उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी बिहार चुनाव को लेकर चार जगहों पर चुनाव प्रचार में हिस्‍सा लेंगे.

पहले चरण में 121 सीटों पर होगा मतदान

बता दें कि बिहार के 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में चुनाव होने है, जिसके लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान किए जाएंगे. ऐसे में बिहार में आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. आखिरी दिन सभी पार्टियां पूरी ताकत झोकेंगी. राज्य की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

इसे भी पढें:-योगी सरकार ने भर दी कुम्हारों की मिट्टी में मूल्य और सम्मान की चमक

Latest News

डिपॉजिट ग्रोथ से आगे निकली ‘बैंक क्रेडिट ग्रोथ’, फेस्टिव डिमांड और GST रेट कट का दिखा असर

सीजनल फेस्टिव डिमांड, जीएसटी दरों में कटौती और मजबूत रिटेल व एमएसएमई गतिविधियों के चलते इस वर्ष मिड-अक्टूबर तक...

More Articles Like This