मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की अमेरिका में मौत, फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में भी शामिल रहे अनुनय सूद

Must Read

New Delhi: फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 स्टार्स में शामिल दुबई के प्रसिद्ध ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन हो गया है. महज 32 साल की उम्र में उनके जाने की खबर से हर कोई हैरान है. यूपी में नोएडा सेक्टर-12 के रहने वाले अनुनय सूद का अमेरिका के लास वेगास में निधन हो गया. हालांकि उनके मौत की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है. परिवार ने उनके इंस्टाग्राम पेज पर एक बयान जारी कर उनके निधन की जानकारी दी है.

फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की सूची में शामिल रहे अनुनय

अनुनय लगातार तीन वर्षों (2022-2024) तक फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की सूची में शामिल रहे. परिवार ने अनुनय सूद के फैंस से इस कठिन समय में गोपनीयता का अनुरोध किया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए बयान में कहा गया कि हमें अपने प्रिय अनुनय सूद के निधन की खबर साझा करनी पड़ रही है. अनुनय के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए पोस्ट में कहा गया कि बेहद दुख के साथ हमें अपने प्रिय अनुनय सूद के निधन की खबर साझा करनी पड़ रही है.

निजी संपत्ति के पास भीड़ इकट्ठा करने से बचें

इस कठिन समय में हम आपकी समझ और गोपनीयता का अनुरोध करते हैं. हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि निजी संपत्ति के पास भीड़ इकट्ठा करने से बचें. कृपया उनके परिवार और प्रियजनों को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें. उनकी आत्मा को शांति मिले. इससे पहले बुधवार को अनुनय सूद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की थी. बताया जा रहा है कि अनुनय सूद की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट लास वेगास से थी.

एक कार ब्रांड इवेंट की शेयर की थीं कुछ तस्वीरें

बुधवार को शेयर की गई इस पोस्ट में उन्होंने एक कार ब्रांड इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा कि मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैंने अपना वीकेंड दिग्गजों और ड्रीम मशीनों के बीच बिताया. आप इनमें से किसे घुमाना चाहेंगे?

यूट्यूब चैनल पर 3.8 लाख थे सब्सक्राइबर

अनुनय सूद मुख्य रूप से एक ट्रैवेल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर थे. इंस्टाग्राम पर अनुनय के 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स और यूट्यूब चैनल पर 3.8 लाख सब्सक्राइबर थे. अनुनय अपनी ट्रैवेल फोटो, वीडियो और रील्स के लिए काफी फेमस थे. बता दें कि अनुनय सूद लगातार तीन वर्षों (2022-2024) तक फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की सूची में शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें. श्रीनगर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम का हुआ आयोजन, LG मनोज सिन्हा ने की अध्यक्षता, विशिष्टजनों को किया गया सम्मानित

 

Latest News

07 November 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

07 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This