PM Modi दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे भूटान, शाही सरकार के साथ 1020 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना का करेंगे उद्घाटन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Bhutan visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 नवंबर को भूटान के आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. पीएम मोदी के इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मैत्री और सहयोग के विशेष संबंधों को मजबूत करना है और यह नियमित द्विपक्षीय उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप है.

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात करेंगे और दोनों नेता भारत सरकार और भूटान की शाही सरकार द्वारा संयुक्त रूप से विकसित 1020 मेगावाट की पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी पवित्र अवशेषों की करेंगे पूजा-अर्चना  

बता दें कि पीएम मोदी भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक की 70वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री की यह यात्रा भगवान बुद्ध के पवित्र पिपराहवा अवशेषों की प्रदर्शनी के समय हो रही है. प्रधानमंत्री थिम्पू के ताशिचो द्ज़ोंग में पवित्र अवशेषों की पूजा-अर्चना करेंगे और भूटान की शाही सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में भी भाग लेंगे.

भारत-भूटान के बीच एक अद्वितीय साझेदारी  

प्रेस नोट के मुताबिक, भारत और भूटान के बीच एक अद्वितीय और अनुकरणीय साझेदारी है जो एक-दूसरे के प्रति गहरे पारस्परिक विश्वास, सद्भावना और सम्मान से चिह्नित है. साझा आध्यात्मिक विरासत और लोगों के बीच मधुर संबंध इस विशेष साझेदारी की पहचान हैं.  प्रधानमंत्री की यह यात्रा दोनों पक्षों को हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को और बढ़ाने और मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श करने और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और व्यापक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी.

भूटान के सर्वोच्‍च सम्‍मान से सम्‍मानित हो चुके है पीएम

वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2024 में भूटान की यात्रा की थी.  इस दौरान भूटान नरेश जिग्मे वांगचुक ने पीएम मोदी को वहां के सर्वोच्च ‘ऑर्डर ऑफ ड्रूक ग्यालपो’ अवॉर्ड से सम्मानित किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने यह अवार्ड 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि भारत और भूटान एक साझी विरासत का हिस्सा हैं.

इसे भी पढें:-उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे PM Modi, राज्‍य को देंगे 8260 करोड़ की सौगात


Latest News

अमेरिका में ‘शटडाउन’ की वजह से 1000 से अधिक उड़ानें रद्द, दूसरे देशों तक पहुंचा इसका असर

वाशिंगटनः अमेरिका में सरकारी ‘शटडाउन’ का जबरदस्त असर दिखने लगा है. फंडिंग की कमी से सरकारी सेवाएं ठप होने...

More Articles Like This