पाकिस्तानी बॉर्डर पर सेना का अखंड-प्रहार, युद्ध अभ्यास में गरजे टैंक, तोपें और फाइटर जेट

Must Read

Indian Army War Exercise : वर्तमान समय में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके जैसलमेर में तीनों भारतीय सेनाएं ऑपरेशन त्रिशूल के नाम से एक्सरसाइज कर रही हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि इस 12 दिवसीय अभ्‍यास के तहत 11वें दिन भारतीय सेना ने विशाल युद्धाभ्यास ‘मरु ज्वाला’ किया. ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये तीनों सेनाओं का सबसे बड़ा संयुक्त अभ्यास माना जा रहा है.

ड्रोन से की गई दुश्मन के ठिकानों की पहचान

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ऑपरेशन त्रिशूल एक्सरसाइज के तहत तीनों सेनाओं थल सेना, वायु सेना और नौसेना की यूनिटों ने एक साथ आतंकवादी ठिकानों के साथ दुश्मन चौकियों पर एकजुट होकर हमले का प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सेनाओं के इस अभ्यास के दौरान ड्रोन से दुश्मन के ठिकानों की पहचान कर आस-पास के गांव खाली कराए गए. इतना ही नही बल्कि हेलीकॉप्टरों ने टी-90 टैंकों को कवर फायर दिया और रोबोटिक म्यूल ने सैनिकों तक हथियार और फर्स्ट एड पहुंचाई.

एक साथ गरजे सेना के टैंक, तोपें और..

ऐसे में इस अभ्‍यास के तहत रेत के समंदर में टैंक, तोपें, हेलीकॉप्टर और फाइटर जेट एक साथ कार्रवाई करते नजर आए. बता दें कि इस अभ्यास का नेतृत्व दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग- इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने किया. साथ ही उन्होंने इसे सेना के “JAI मंत्र” Jointness, Atmanirbharta और Innovation का सजीव उदाहरण बताया. इसके साथ ही इस अभ्‍यास में ‘मरु ज्वाला’ के ज़रिए स्वदेशी हथियारों, संचार प्रणालियों और काउंटर-ड्रोन तकनीकों को कठोर रेतीली परिस्थितियों में परखा गया. यह युद्धाभ्यास आधुनिक युद्ध में भारतीय सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई और तकनीकी आत्मनिर्भरता का प्रमाण भी बना.

भारतीय सेना दुश्मनों का मुकाबला करने में सक्षम

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, थल सेना की मैकेनाइज्ड और आर्मर्ड कोर के टैंकों के साथ एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने भी दमखम दिखाया. बता दें कि दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने युद्ध क्षेत्र का निरीक्षण कर सैनिकों की कार्यकुशलता की सराहना की और कहा कि भारतीय सेना किसी भी परिस्थिति में दुश्मनों का मुकाबला करने में पूरी तरह से सक्षम है.

  इसे भी पढ़ें :- ट्रंप का बड़ा खुलासा, विदेशी छात्रों को रोका तो अमेरिका की यूनिवर्सिटीज हो जाएंगे तबाह

Latest News

UP: ‘हॉकी इंडिया में यूपी का अविस्वमरणीय योगदान’ विश्वकप ट्रॉफी का स्वागत करते हुए बोले CM योगी

लखनऊः देशभर के विभिन्न शहरों से होते हुए बुधवार को जूनियर हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी लखनऊ पहुंची. ट्रॉफी के...

More Articles Like This