ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्ट्रेस सैली किर्कलैंड का निधन, पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर

Must Read

Washington: हॉलीवुड की जानी-मानी और ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्ट्रेस सैली किर्कलैंड का निधन हो गया है. सैली के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्तों ने की है. 84 वर्षीय सैली किर्कलैंड के निधन की खबर से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सैली के निधन की जैसे ही खबर आई सोशल मीडिया पर उनके फैंस और साथी कलाकारों ने उनकी तस्वीरें और यादें साझा करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

अस्पताल में कराया गया था भर्ती

रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर में सैली किर्कलैंड को पैर में चोट लगी थी और उनकी पसलियां भी टूट गई थीं. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चोट के बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई और उन्हें हॉस्पिस केयर में रखा गया था. इस दौरान उन्हें डिमेंशिया (स्मृति खोने की बीमारी) की समस्या भी हो गई थी. सैली अपनी शानदार एक्टिंग और फिल्मों में दमदार किरदारों के लिए मशहूर थीं.

फिल्म ‘Anna’ से मिली थी सैली को जबरदस्त पहचान

अन्ना फिल्म से बनीं स्टार साल 1987 में आई फिल्म ‘Anna’ (अन्ना) से सैली को जबरदस्त पहचान मिली थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा था. इसी फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला था. उन्होंने एक बार बताया था कि ऑस्कर समारोह में शामिल होना उनके लिए सिंड्रेला जैसा एहसास था.

मॉडलिंग से की थी अपने करियर की शुरुआत

सैली किर्कलैंड का फिल्मी सफर बेहद लंबा और शानदार रहा. उन्होंने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और टीवी शो में भी शानदार प्रदर्शन किया. उनकी कुछ मशहूर फिल्में हैं. सैली किर्कलैंड का जन्म 31 अक्टूबर 1941 को न्यूयॉर्क (अमेरिका) में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. बाद में उन्होंने थिएटर और फिर फिल्मों का रुख किया. साल 1961 में उन्होंने थिएटर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई.

इसे भी पढ़ें. Delhi Blast: लाल किला पर 26 जनवरी को थी हमले की प्लानिंग, डॉक्टर मुजम्मिल से पूछताछ में खुलासा

Latest News

सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचा शरणदीप सिंह क्यों नहीं आना चाहता पंजाब! सामने आई इसकी मुख्य वजह!

Punjab: पंजाब के तरनतारन के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचे शरणदीप सिंह के मामले में नया मोड़...

More Articles Like This