नगरोटा उपचुनाव में भाजपा की जीत, देवयानी ने हर्षदेव को 24 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया

Must Read

Srinagar: जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी देवयानी राणा की जीत हुई है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी अपनी सीट को बरकरार रखने में सफल हो गई है. भाजपा की देवयानी राणा को 42350 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी पूर्व शिक्षा मंत्री हर्षदेव सिंह ने 17703 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. मतगणनना की यह प्रक्रिया जम्मू के पालीटेक्निक कालेज बिक्रम चौक में चल रही थी.

देवयानी राणा भी मतगणना केंद्र पहुंची

बता दें कि परिणाम घोषित होने से पहले ही भाजपा समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया था. नतीजें घोषित होने से कुछ समय पूर्व भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा भी मतगणना केंद्र पहुंची और उत्साहित समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठाकर जीत का जश्न मनाया. पार्टी की युवा उम्मीदवार देवयानी राणा ने यहां से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व मंत्री हर्षदेव सिंह को 24 हजार 647 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की.

75.08% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया था इस्तेमाल

इस विधानसभा क्षेत्र में 97 हजार 980 मतदाता थे, जिसमें से 11 नवंबर को हुए मतदान में 75.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और शुक्रवार सुबह आठ बजे जम्मू में बिक्रम चौक स्थित पालीटेक्निक कालेज में मतगणना शुरू हुई, जिसमें भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने पहले ही राउंड में बढ़त ले ली थी.

कोई भी उम्मीदवार उनके निकट नहीं पहुंच सका

मतगणना 11 राउंड में पूरी हुई और हर राउंड में देवयानी राणा की लीड बढ़ती गई और कोई भी उम्मीदवार उनके निकट नहीं पहुंच सका. सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे मतगणना पूर्ण हुई, जिसमें देवयानी राणा विजयी रही. मतणगना के शुरूआती रूझान आते ही मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा समर्थकों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी. जीत की घोषणा के बाद देवयानी राणा त्रिकुटा नगर पार्टी मुख्यालय पहुंची और पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. देवयानी राणा दोपहर बाद विजय रैली निकालते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र नगरोटा भी जाएंगी.

भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने जीत हासिल की थी

जम्मू-कश्मीर में 2024 को हुए विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने जीत हासिल की थी, लेकिन चुनाव नतीजे आने के कुछ दिन बाद ही उनका निधन हो गया था. पिता दिवगंत देवेंद्र सिंह राणा की तरह देवयानी राणा ने भी नगरोटा विधानसभा चुनाव नतीजों को एक तरफा बनाया. पिता ने करीब 34 हजार वोटों से 2024 के चुनाव में जीत हासिल की थी और बेटी देवयानी ने करीब 24 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

भाजपा ने देवयानी राणा को मैदान में उतारा

देवेंद्र सिंह राणा के निधन से रिक्त हुई इस विधानसभा सीट के लिए उप-चुनाव घोषित होने पर भाजपा ने उनकी बेटी देवयानी राणा को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा और देवयानी ने जीत हासिल करके यह सीट एक बार फिर भाजपा की झोली में डाली.

इसे भी पढ़ें. Bihar Election Result: NDA को भारी बढ़त, BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर आगे

Latest News

मोकामा सीट पर JDU के बाहुबली Anant Singh ने गाड़ा झंडा, RJD की वीणा देवी को मिली हार

Bihar Mokama Election Results 2025: मोकामा विधानसभा सीट बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सबसे विवादित सीटों में से एक...

More Articles Like This