Srinagar Accident: शनिवार की देर रात मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में डंपर और सूमो में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में चार लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गई. वही कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है. यह दुर्घटना वाटरवानी-बडगाम रिंग रोड पर हुई.
अधिकारियों के मुताबिक
अधिकारियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूमो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और बचाव में जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
एलजी मनोज सिन्हा ने जताया दुख
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि बडगाम में हुए दुखद सड़क हादसे में बहुमूल्य जानों के नुकसान से अत्यंत दुःखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
सीएम उमर ने जताया शोक
मुख्यमंत्री उमर ने भी बडगाम में हुए दुखद हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है. उन्होंने प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने और घायलों के लिए तत्काल चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

