सुकमाः आज सुबह से छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलो ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ अभी जारी है.
पुलिस के मुताबिक, सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र के पहाड़ी जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस अभियान के दौरान मंगलवार सुबह से सुरक्षाबल की टीम और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है.
सुरक्षा बलो ने एक नक्सली को मार गिराया
सुरक्षाबलों को एर्राबोर के जंगलों में नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी. मुखबिरी के आधार पर सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए एक नक्सली को मार गिराया.
खूंखार नक्सली के छिपे होने की मिली थी सूचना
जिलें के एर्राबोर थाना क्षेत्र में लगातार कोंटा एरिया कमेटी सचिव मंगडू के होने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद अलग-अलग जगहों से सुरक्षा बल की टीम रवाना की गई. मौके पर जवानों और माओवादियों का आमना-सामना हो गया.
सुबह से रुक रुक कर फायरिंग जारी है, जिसमें एक नक्सली का शव बरामद कर लेने की सूचना है. मुठभेड़ की पुष्टि पुलिस ने की है. हालांकि, गोपनीयता बरतते हुए विस्तृत जानकारी नहीं दी गईं.

