‘मुंबई की आत्मा हैं उत्तर भारतीय…’, मलाड में सम्‍मानित किए गए BJP मुंबई के नए महामंत्री आचार्य पवन त्रिपाठी का संबोधन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुंबई, 19 नवंबर 2025: उत्तर भारतीय सेवा संघ ने भारतीय जनता पार्टी मुंबई के नव-नियुक्त महामंत्री एवं श्री सिद्धिविनायक मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी का मलाड पश्चिम में बुधवार रात भव्य और आत्मीय स्वागत किया. इस समारोह में सैकड़ों उत्तर भारतीय नागरिक, नेता और समाजसेवी शामिल हुए.

शॉल, पुष्पमाला और गर्मजोशी भरा सम्मान

इस कार्यक्रम में आचार्य पवन त्रिपाठी को शॉल ओढ़ाकर, पुष्पमाला पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. मंच पर मौजूद भाजयुमो मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना सहित आर.यू. सिंह, बृजेश सिंह, योगेश वर्मा जैसे प्रमुख उत्तर भारतीय चेहरे भी उपस्थित रहे. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और संगीतमय कार्यक्रमों ने समारोह को यादगार बना दिया.

“परिश्रम, संस्कार और संस्कृति चमकता है शहर”

आचार्य पवन त्रिपाठी ने समारोह को संबोधित करते हुए भावुक स्वर में कहा, “उत्तर भारतीय समाज मुंबई की आत्मा है. यह शहर हमारे परिश्रम, संस्कार और संस्कृति से ही चमकता है.” उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बुनियादी ढांचा, परिवहन, आवास और रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. मुंबई आज एक आधुनिक, आत्मनिर्भर और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध महानगर बन रही है.

उत्तर भारतीय समाज की सुरक्षा और प्रगति का भरोसा

आचार्य पवन त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में मुंबई में उत्तर भारतीय समाज की सुरक्षा और प्रगति पूरी तरह सुनिश्चित है. उन्होंने समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा समाज की आवाज को गंभीरता से लेती रही है और आगे भी लेती रहेगी.

आचार्य ने की भाजपा को और मजबूत बनाने की अपील

अपने संबोधन के अंत में आचार्य पवन त्रिपाठी ने सभी से अपील की कि मुंबई में भारतीय जनता पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने में उत्तर भारतीय समाज सक्रिय भूमिका निभाए. उनकी इस अपील पर उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से समर्थन जताया. इस अवसर पर कई वक्ताओं ने आचार्य पवन त्रिपाठी के नेतृत्व, समाजसेवा और उत्तर भारतीय समाज के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की. सभी ने उम्मीद जताई कि उनके मार्गदर्शन में समाज की एकता, जागरूकता और विकास को नई गति मिलेगी.
Latest News

पोलैंड अब रूस के आखिरी कॉन्सुलेट को भी करेगा बंद, रूस ने भी दी धमकी, बोला-हम भी कम करेंगे मौजूदगी

Poland Russia Conflict: पोलैंड अब रूस के आखिरी बचे कॉन्सुलेट (ग्दांस्क) को भी बंद कर देगा. पोलैंड ने अपने...

More Articles Like This