पोलैंड अब रूस के आखिरी कॉन्सुलेट को भी करेगा बंद, रूस ने भी दी धमकी, बोला-हम भी कम करेंगे मौजूदगी

Must Read

Poland Russia Conflict: पोलैंड अब रूस के आखिरी बचे कॉन्सुलेट (ग्दांस्क) को भी बंद कर देगा. पोलैंड ने अपने देश में चल रहे रूसी दखल और तोड़फोड़ की घटनाओं को देखते हुए यह फैसला किया है. पोलैंड में रेलवे ट्रैक उड़ाने की घटना के बाद यह कदम उठाया गया है. जिसके लिए दो यूक्रेनी नागरिकों पर संदेह है जो कथित तौर पर रूसी खुफिया एजेंसियों के लिए काम कर रहे थे.

रूस भी पोलैंड की कूटनीतिक मौजूदगी कम करेगा

उधर, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाखारोवा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इसके जवाब में रूस भी पोलैंड की कूटनीतिक मौजूदगी कम करेगा. पोलैंड के विदेश मंत्री रादेक सिकोर्स्की ने बताया कि रूस को कई बार चेतावनी दी गई थी कि यदि उसने शत्रुतापूर्ण गतिविधियाँ नहीं रोकीं तो उसके कूटनीतिक ठिकानों को और कम किया जाएगा.

आखिरी कॉन्सुलेट को बंद करने का फैसला

उन्होंने कहा कि यह हमारी पूरी प्रतिक्रिया नहीं है लेकिन मैंने ग्दांस्क में चल रहे रूस के आखिरी कॉन्सुलेट को बंद करने का फैसला किया है. उन्होंने इसे एक राज्य प्रायोजित आतंकवादी कृत्य बताया, क्योंकि विस्फोट का उद्देश्य लोगों को नुकसान पहुँचाना था. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाखारोवा ने कहा कि इसके जवाब में रूस भी पोलैंड की कूटनीतिक मौजूदगी कम करेगा. क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि पोलैंड के साथ संबंध पूरी तरह से खराब हो चुके हैं और इस कदम पर उन्होंने अफसोस जताया.

पोलैंड के रेलवे लाइन पर विस्फोट

सप्ताहांत में पोलैंड के वारसॉ से यूक्रेन सीमा की ओर जाने वाली रेलवे लाइन पर विस्फोट हुआ. पटरी को गंभीर नुकसान पहुँचा. हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली. यह घटना मीका के पास हुई (वारसॉ से 100 किमी दूर) एक दूसरी घटना में पुलावी इलाके में पावर लाइनों को भी नुकसान पहुँचाया गया. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने इसे अभूतपूर्व सबोटाज बताया. उन्होंने संसद में बताया कि दो संदिग्ध लंबे समय से रूसी गुप्तचर एजेंसियों से जुड़े थे.

यूक्रेन के लिए समर्थन कम करना रूस का लक्ष्य

दोनों संदिग्ध पोलैंड से भागकर बेलारूस चले गए हैं. पश्चिमी अधिकारियों के अनुसार यूक्रेन पर हमले के बाद रूस और उसके सहयोगियों ने यूरोप में दर्जनों सबोटाज और आगजनी जैसी घटनाएँ करवाई हैं. माना जा रहा है कि इस सब के पीछे रूस का लक्ष्य यूक्रेन के लिए समर्थन कम करना औऱ यूरोपीय देशों में डर और विभाजन फैलाना है. पिछले वर्षों में पोलैंड ने पहले भी रूस के क्राकोव और पोजनान स्थित कॉन्सुलेट बंद किए थे. क्राकोव कॉन्सुलेट को इसलिए बंद किया गया, क्योंकि 2024 में वारसॉ के शॉपिंग सेंटर में लगी आग को रूसी खुफिया एजेंसी द्वारा करवाया गया षड्यंत्र बताया गया.

इसे भी पढ़ें. Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, कल लेंगे सीएम पद की शपथ

Latest News

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, कल लेंगे सीएम पद की शपथ

Nitish Kumar: बुधवार को नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने...

More Articles Like This