नाइजीरिया: किडनैपर्स के चंगुल से भाग निकले कैथोलिक स्कूल के 50 बच्चे, 300 से ज्यादा हुए थे किडनैप

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nigeria School Kidnapping: बीते दिनों बंदूक के बल पर नाइजीरिया के कैथोलिक स्कूल से कुछ लोगों ने 300 से अधिक बच्चों का अपहरण कर लिया था, लेकिन अब उनमें से 50 बच्चे किडनैपर्स की आंखों में धूल झोंककर भाग निकले हैं. रविवार को ईसाई समूह ने इसकी जानकारी साझा की है.

मालूम हो कि किडनैपर्स ने शुक्रवार को नाइजर प्रांत के सेंट मेरी सह-शिक्षा स्कूल पर हमला बोला था. इस दौरान लगभग 303 बच्चों सहित 12 शिक्षकों को अगवा कर लिया गया था. वहीं, नाइजीरिया के केब्बी प्रांत में भी पिछले सोमवार को माध्यमिक विद्यालय की 25 छात्राओं को किडनैप किया गया था.

क्वारा प्रांत की चर्च पर किया था हमला

हमलावरों ने मंगलवार को क्वारा प्रांत की चर्च पर भी हमला किया, जिसका सीधा प्रसारण ऑनलाइन किया जा रहा था. इस दौरान चर्च में भगदड़ मच गई थी. गोलीबारी के बीच हर तरफ चीख-पुकार सुनने को मिली थी. लोगों में दहशत का माहौल है, लेकिन इसी बीच बच्चों की वापसी के बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

नाइजीरिया के क्रिश्चियन एसोसिएशन के बयान के मुताबिक, “आज हमें एक अच्छी खबर मिली है. 50 छात्र किडनैपर्स के चंगुल से भाग निकले हैं और अपने माता-पिता के पास वापस आ गए हैं.”

राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा

मालूम हो कि किडनैपर्स द्वारा किडनैप किए गए बच्चों की उम्र 8-18 साल के अंदर है, जिनमें लड़के और लड़कियां शामिल हैं. राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने भी इस पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “कैथोलिक स्कूल से लापता छात्रों में से 51 को बरामद कर लिया गया है.”

Latest News

तमिलनाडु में भीषण हादसाः दो बसों की टक्कर, 6 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा तेनकासी जिले में सोमवार...

More Articles Like This