New Labor Laws: नए श्रम कानूनों से बढ़ेगी मजदूरों की आमदनी, महिलाएं होंगी सशक्त

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Labor Laws: मोदी सरकार द्वारा लागू किए जा रहे नए श्रम कानूनों को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इससे एक ओर महिलाओं को अधिक सशक्त बनाने में मदद मिलेगी, वहीं ओवरटाइम पर मिलने वाले बढ़े हुए वेतन से मजदूरों की आय में भी वृद्धि होगी. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में राजस्थान के ब्यावर के स्थानीय कारोबारी मंगत सिंह ने कहा कि नए प्रावधानों के तहत 40 वर्ष की आयु वाले श्रमिकों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सकेगा. इससे संभावित बीमारियों का समय रहते पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि मजदूरों की कमाई बढ़ने के साथ-साथ समान वेतन अधिकार मिलने से महिलाओं को भी आर्थिक मजबूती मिलेगी.

मजदूरों का हेल्थ चेकअप एक अच्छा निर्णय

ब्यावर के राजू ने बताया कि 40 साल या उससे अधिक के मजदूरों का हेल्थ चेकअप एक काफी अच्छा निर्णय है. वहीं, मजदूरों की ओर ओवरटाइम करने पर ज्यादा वेतन मिलने के नियम से भी मजदूरों को बड़ा फायदा होगा. वहीं, समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले राजेंद्र सिंह ने कहा कि नए श्रम कानून मोदी सरकार का एक बहुत अच्छा निर्णय है.

इसमें 8 घंटे से अधिक काम करने या ओवरटाइम करने पर अतिरिक्त वेतन का प्रावधान है. इससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलेगा. भरतपुर जिले में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी शिवराम सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि नए श्रम कानून से निजी नौकरी करने वालों को बड़ा फायदा मिलेगा.

मजदूरों को समय पर मिल सकेगा वेतन

नए श्रम कानूनों के लागू होने से मजदूरों को समय पर वेतन मिल सकेगा, जिससे उनके घर का खर्च आसानी से चल पाएगा. वहीं, 40 वर्ष से ऊपर के श्रमिकों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच एक बड़ा लाभ साबित होगी. निजी क्षेत्र में काम करने वाले योगा शहनावी ने बताया कि नए श्रम कानूनों में न्यूनतम वेतन की सीमा तय की गई है और नियुक्ति पत्र को अनिवार्य किया गया है, जिससे बड़ी संख्या में मजदूरों को फायदा मिलेगा. ओवरटाइम पर दोगुना वेतन देने का निर्णय भी सराहनीय है, क्योंकि इससे श्रमिकों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.

नए प्रावधान काफी सकारात्मक

चूरू जिले की डॉ. प्रभा पारिख का कहना है कि ये नए प्रावधान काफी सकारात्मक हैं. नियुक्ति पत्र की अनिवार्यता से युवाओं को विशेष लाभ होगा, क्योंकि इसमें वेतन, नियम और शर्तों जैसी जरूरी जानकारी स्पष्ट रूप से दर्ज रहती है. वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि नए श्रम कानूनों से महिलाओं से लेकर निजी क्षेत्र के कर्मचारियों तक सभी को फायदा होगा, जिससे व्यापार में सुगमता भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में सांसों पर संकट: AQI 600 पार, वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी

Latest News

ध्वजारोहण समारोह: डिप्टी CM केशव बोले- मोदी PM न होते तो न बनता ऐसा राम मंदिर, बृजेश पाठक ने कहा…

Lucknow news: मंगलवार को अयोध्या में हो रहे ध्वजारोहण समारोह को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद...

More Articles Like This