ध्वजारोहण समारोह: डिप्टी CM केशव बोले- मोदी PM न होते तो न बनता ऐसा राम मंदिर, बृजेश पाठक ने कहा…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow news: मंगलवार को अयोध्या में हो रहे ध्वजारोहण समारोह को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ध्वजारोहण समारोह का दिन राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े हर व्यक्ति के लिए बड़ा दिन है. इस दिन के लिए रामभक्तों ने, साधु-संतों ने, राष्ट्रभक्त और कारसेवकों ने कड़ा संघर्ष किया है. ये सभी के लिए गर्व का दिन है.

उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार न बनती तो राम मंदिर का ये स्वरूप हमारे सामने नहीं आ पाता. हम लोगों ने बचपन से ही नारा लगाया कि सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे. वो सौगंध पूरी हुई. ये रामभक्तों के त्याग, तप और संघर्ष का परिणाम है. डिप्टी सीएम ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया लोकतंत्र का महायज्ञ है. मैं चुनाव आयोग की कोशिश का स्वागत करता हूं.

अद्भुत दृश्य का साक्षी बनेगा विश्वडिप्टी CM ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ध्वजारोहण समारोह सम्पन्न किया जाएगा. उन्होंने 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की थी. इसके साथ ही दुनिया सनातन संस्कृति की पुर्नस्थापना का उत्कर्ष देखेगी. धर्म ध्वजा मंदिर के गर्भगृह की सबसे ऊंची चोटी पर फहराई जाएगी. इसके साथ ही ब्रह्मांड की ऊर्जा गर्भगृह की ऊर्जा से ध्वजा के माध्यम से जुड़ जाएगी. मंगलवार को दुनिया अद्भुत दृश्य की साक्षी बनेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर ध्वजारोहण समारोह का शुभारंभ करेंगे. उनका साकेत महाविद्यालय से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक भव्य रोड शो भी आयोजित होगा. इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग अंतिम दौर में हैं.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: इन 3 राशियों के लिए मंगलकारी रहेगा आज का दिन, जानें राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 25 November 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This