भारतीय सिनेमा के ‘ही-मैन’ Dharmendra का निधन, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने जताया दुख

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dharmendra Death: भारतीय फिल्म जगत में एक युग का अंत हो गया. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जिन्हें ‘ही-मैन’ के नाम से जाना जाता है, का आज सुबह 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अभिनेता के निधन पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दुख जताया है.

पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख (Dharmendra Death)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “सुप्रसिद्ध भारतीय अभिनेता धर्मेंद्र के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका निधन भारतीय फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. आपकी मुस्कान और आपके किरदार हमेशा हम सभी को याद रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “लोकप्रिय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन अत्यंत दुखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा, “भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. सिनेमा जगत को समृद्ध करने में उनका अद्वितीय योगदान और अभिनय सदैव अविस्मरणीय रहेगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.”

सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिखा, “भारतीय सिनेमा जगत के प्रख्यात अभिनेता धर्मेंद्र देओल के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. अपने सशक्त अभिनय, सिनेमा के प्रति समर्पण और विलक्षण प्रतिभा से उन्होंने करोड़ों दर्शकों के हृदय में स्थान बनाया. उनका जाना भारतीय कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों व प्रशंसकों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें.”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्यक्त की संवेदनाएं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, “आज मुंबई में मशहूर एक्टर-हीरो धर्मेंद्र के निधन से बहुत दुख हुआ. भारतीय सिनेमा में उनका बहुत बड़ा योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा. उनके परिवार, दोस्तों, फैंस और फॉलोअर्स के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. हेमा मालिनी जी, उनके बेटे और बेटियां अब उनकी शानदार विरासत को आगे बढ़ाएंगे.”

ये भी पढ़ें- Dharmendra Death: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दुनिया को कहा अल‍विदा, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Latest News

एशिया-प्रशांत में तेजी से बढ़ रहा भारत का रियल एस्टेट प्राइवेट क्रेडिट मार्केट: Report

एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत सबसे सक्रिय और तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में शामिल है. 2020...

More Articles Like This