Pakistan: अब कैश में विदेशी मुद्रा लेने पर पाबंदी, आम नागरिकों के साथ ही विरोध में उतरी कंपनियां

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान में आम नागरिकों का कैश डॉलर प्राप्त करना बेहद मुश्किल हो गया है. क्योंकि, केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने विदेशी मुद्रा की बिक्री पर सख्त नियम लागू कर दिए हैं. नए आदेश के तहत किसी भी व्यक्ति को अब कैश में विदेशी मुद्रा देने पर पाबंदी लग गई है. डॉलर या कोई भी विदेशी मुद्रा सीधे बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर की जाएगी.

डॉलर खरीदने वाले ग्राहक को अब नहीं मिलेगा नकद डॉलर

इसके पीछे केंद्रीय बैंक का तर्क है कि यह कदम डॉलर के बड़े पैमाने पर बाहर जाने को रोकेगा. वहीं स्वतंत्र एक्सचेंज कंपनियों ने इसे बैंक-मालिकाना एक्सचेंज कंपनियों को फायदा देने वाला बताया है. नए नियम के मुताबिक डॉलर खरीदने वाले ग्राहक को अब नकद डॉलर नहीं मिलेगा. एक्सचेंज कंपनियां कैश देने की बजाय चेक जारी करेंगी, जिसे ग्राहक अपने FCY खाते में जमा करवाएगा. जिनके पास FCY अकाउंट नहीं है वे अब कैश डॉलर खरीद ही नहीं पाएंगे. इसके अलावा सभी ट्रांजैक्शन अकाउंट-टू-अकाउंट होंगे.

बैंक-आधारित एक्सचेंज सिस्टम को बढ़ावा देने वाला कदम

केंद्रीय बैंक का कहना है कि यह कदम डॉलर के बड़े पैमाने पर बाहर जाने को रोकने, मनी चेंजरों द्वारा डॉलर होर्डिंग रोकने और बैंक-आधारित एक्सचेंज सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. स्वतंत्र एक्सचेंज कंपनियों ने आरोप लगाया है कि इस फैसले से बैंक-मालिकाना एक्सचेंज कंपनियों को फायदा मिलेगा. छोटे स्वतंत्र मनी चेंजर कमजोर पड़ जाएंगे. आम लोगों के लिए प्रक्रिया बेहद झंझटपूर्ण और धीमी हो जाएगी.

कम से कम 5 दिन में ट्रांसफर होंगे इंटरबैंक

ट्रांजैक्शन में एक ही बैंक के अंदर तुंरत ट्रांसफर होंगे. कम से कम 5 दिन में इंटरबैंक ट्रांसफर होंगे. यूरो पाउंड का ट्रांसफर 20-25 दिन तक होगा. जिनके पास FCY अकाउंट नहीं है उनके लिए डॉलर खरीदना लगभग नामुमकिन हो गया है. ग्रामीण या बैंकिंग जानकारी से दूर लोगों के लिए यह नियम बहुत परेशानी और देरी पैदा करेगा. ग्राहकों के बीच विश्वास घटने का खतरा भी बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें. सीएम रेखा गुप्ता ने बताया दिल्ली का विजन! भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय से बातचीत में कहा- एक भारत श्रेष्ठ भारत का सर्वश्रेष्ठ…

Latest News

नेतन्याहू का भारत दौरा रद्द होने पर बोला इजरायल, ‘हमें भारत की सिक्योरिटी पर पूरा भरोसा’

Benjamin Netanyahu : इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भारत दौरा स्थगित होने के बाद तमाम तरह की अटकलें लगाई...

More Articles Like This