Lakhimpur Kheri: जिला कारागार के शौचालय में बंदी ने फांसी लगाकर दी जान, 103 BNS के मामले में था बंद

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lakhimpur Kheri: जिला कारागार लखीमपुर खीरी में एक बंदी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. धौरहरा निवासी सुरेश वर्मा (50 वर्ष) ने जेल के शौचालय में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश वर्मा को 103 BNS के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. शुक्रवार सुबह वह अपनी दिनचर्या के लिए शौचालय गया, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया.

फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच

संदेह होने पर सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की. बंदी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जेल अधीक्षक पी.डी. सलोनिया ने बताया कि बंदी सुरेश वर्मा 103 बीएनएस के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में था.

मामले की विस्तृत जांच जारी

सुबह जब वह शौचालय गया और देर तक बाहर नहीं निकला तो जांच की गई. दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह फंदे पर लटका मिला. उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है और सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को भेजा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जेल प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से लेकर हर पहलू की जांच कर रहा है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके.

(रिपोर्ट, हर्ष गुप्ता)

यह भी पढ़े: दिल्ली में ‘120 बहादुर’ टैक्स फ्री, फरहान अख्तर ने CM रेखा गुप्ता का जताया आभार

Latest News

पुतिन बोलें-‘जेलेंस्की के साथ कोई समझौता करना असंभव’, रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने पर संकट

Bishkek: अब रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौते की कोशिश पर खतरे की तलवार लटकने लगी है. रूस के राष्ट्रपति...

More Articles Like This