टिकट विवाद ने ली महिला की जान, नेवी अफसर की पत्नी को TTE ने चलती ट्रेन से फेंका

Must Read

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा में पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट 04089 ट्रेन से दिल्ली जा रही नौसेना अफसर की पत्नी की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में जीआरपी थाने में तैनात टीटीई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है ट्रेन में बहस के बाद टीटीई ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया था जिससे उसकी मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

परिवार के मुताबिक, कानपुर देहात के भोगनीपुर के अहरौलीशेख की रहने वाली 32 साल की आरती यादव के पति अजय यादव नेवी में मुंबई में पोस्टेड हैं, लेकिन अभी स्पेशल ट्रेनिंग पर चेन्नई में हैं. पति के कहने पर वह इलाज के लिए अकेले दिल्ली आई थीं. वह अक्सर दिल्ली आती-जाती थी, लेकिन इस बार जल्दबाजी में वह दूसरी ट्रेन में रिज़र्वेशन होने के बावजूद पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में चढ़ गई.

TTE ने ट्रेन से दिया धक्का!

इसी ट्रेन में टिकट को लेकर कोच में TTE संतोष से उसकी बहस हुई. कॉलर ने इसकी सूचना रेलवे को दी. परिवार का आरोप है कि टिकट का झगड़ा इतना बढ़ गया कि TTE ने गुस्से में आरती को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. मौके पर मिले सुरागों ने उनके शक को और बढ़ा दिया.

कैसे हुआ हत्या का अंदेशा?

गुरुवार सुबह जब परिवार मौके पर पहुंचा तो पता चला कि आरती का पर्स लाश मिलने की जगह से करीब चार किलोमीटर दूर मिला था. उसके मोबाइल फोन की लोकेशन भी अलग बता रही थी. मतलब, मोबाइल फोन जहां लाश मिली थी, वहां कहीं और मिला था और पर्स कहीं और.

टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस मामले मे मृतक का सामान अलग-अलग स्थानों से मिलना स्पष्ट रूप से हस्तक्षेप या हमले की ओर इशारा करता है.” इन आरोपों के आधार पर इटावा रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने टीटीई के खिलाफ हत्या से सम्बंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. जीआरपी के सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया,
“प्रारम्भिक रिपोर्ट में इसे ट्रेन से गिरने की दुर्घटना बताया गया था, किन्तु परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों को देखते हुए अब टीटीई के विरुद्ध हत्या से सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें:-‘पिता के जिंदा होने का…’, इमरान खान के बेटे कासिम के पोस्ट ने मचाई हलचल

Latest News

‘भारत में धर्म ध्वजा नहीं तो क्या पाकिस्तान में लहराएगा’, पाकिस्तान की टिप्पणी पर गिरिराज सिंह का पलटवार

New Delhi: केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि भारत में धर्म ध्वजा नहीं तो क्या पाकिस्तान...

More Articles Like This