Karnal Accident: बुधवार की सुबह हरियाणा के करनाल में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यह हादसा घरौंडा में नेशनल हाईवे-44 पर हुआ. रॉन्ग साइड से आ रहे बेकाबू ट्रक ने तीन वाहनों को टक्कर मार दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे है.
रॉन्ग साइड से आ रहा था ट्रक
मिली जानकारी के अनुसार, गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने पहले बस से टक्कर मारा. इसके बाद ट्रक कार और बाइक को टक्कर मारता हुआ पलट गया. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही घरौंडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तत्काल घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में कराया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि “पानीपत से करनाल की तरफ जाते हुए टोल से करीब एक किलोमीटर पहले ये दुर्घटना हुई. करनाल की तरफ से ट्रक रफ्तार से आ रहा था. अचानक ट्रक डिवाइडर को क्रॉस करते हुए करनाल-पानीपत हाईवे पर पहुंच गया. वहां ट्रक की टक्कर पंजाब रोडवेज की बस के साथ हुई. ये टक्कर बस की कंडक्टर साइड में हुई. जिससे कई सवारियां घायल हो गई.
बस में टक्कर के बाद ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारी. इसके बाद एक कार को भी अपनी जद में ले लिया. इसके बाद ट्रक सर्विस लेन की रेलिंग के पास जाकर पलट गया. ट्रक ड्राइवर को लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला. इसके अलावा कार में भी 2 लोग फंसे थे. जिन्हें बाहर निकाला गया.
दो मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में कार सवार और बाइक सवार लोगों की मौत हुई है. जबकि बस में सवार यात्री घायल हुए हैं. बाइक पर सवार मृतकों की पहचान संजीव कुमार (46 वर्ष) और विशाल (40 वर्ष) के रूप में हुई है. विशाल एडीसी ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर था और संजीव खेल विभाग में था. पुलिस दो अन्य मृतकों की पहचान में जुटी हैं.

