भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात में जोरदार उछाल देखने को मिला है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2025 में एक्सपोर्ट तीन गुना से अधिक बढ़कर 1.47 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष इसी माह यह केवल 0.46 अरब डॉलर था. अप्रैल से अक्टूबर 2025 की अवधि में भारत ने अमेरिका को कुल 10.78 अरब डॉलर के स्मार्टफोन भेजे, जो पिछले साल के 3.60 अरब डॉलर की तुलना में लगभग तीन गुना वृद्धि दर्शाता है.
उतार-चढ़ाव के बाद रिकवरी
हालांकि महीने दर महीने एक्सपोर्ट में गिरावट देखने को मिली थी. अप्रैल में 1.65 अरब डॉलर और मई में 2.29 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ लेकिन जून में यह घटकर 1.99 अरब डॉलर, जुलाई में 1.52 अरब डॉलर, अगस्त में 0.96 अरब डॉलर और सितंबर में 0.88 अरब डॉलर रह गया. अक्टूबर में फिर से तेजी आई और आंकड़ा 1.47 अरब डॉलर तक पहुंच गया.
भारत के स्मार्टफोन निर्यात में हर महीने सकारात्मक वृद्धि दर्ज
पिछले साल की तुलना में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में हर महीने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई. अप्रैल 2024 में एक्सपोर्ट 0.66 अरब डॉलर था, जो मई में बढ़कर 0.76 अरब डॉलर हो गया. जून में यह 0.59 अरब डॉलर, जुलाई में 0.49 अरब डॉलर, अगस्त में 0.39 अरब डॉलर और सितंबर में 0.26 अरब डॉलर रहा.
वैश्विक स्तर पर भी भारत के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट तेज रफ्तार से बढ़े हैं. अप्रैल से अक्टूबर 2025 के दौरान यह 10.68 अरब डॉलर से बढ़कर 15.95 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो करीब 49% की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है. इस अवधि में विशेष रूप से मई, जून और सितंबर के महीनों में डबल-डिजिट ग्रोथ देखी गई.
टैरिफ संबंधी चुनौतियों के बावजूद भारत ने हासिल की मजबूत वृद्धि
टैरिफ संबंधी चुनौतियों के बावजूद भारत ने यह मजबूत वृद्धि हासिल की है. अधिकारियों के मुताबिक, इस सफलता के पीछे देश की रणनीतिक बढ़त, बड़े पैमाने पर उत्पादन क्षमता, प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम का समर्थन और वैश्विक स्मार्टफोन कंपनियों के बढ़ते निवेश की महत्वपूर्ण भूमिका है.

