NewYork: न्यूयॉर्क स्थित घर में आग लगने से गंभीर रूप से झुलसी 24 वर्षीय भारतीय छात्रा सहजा रेड्डी उदुमाला की मौत हो गई है. यह जानकारी भारतीय मिशन ने दी. उदुमाला न्यूयॉर्क के अल्बानी में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही थीं. न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर शोक जताया है. बता दें कि पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित करने से पहले उसका नाम जारी नहीं किया था लेकिन मृतका की पहचान उसके परिवार ने उदुमाला के रूप में की.
उदुमाला के परिवार के संपर्क में हैं भारतीय दूतावास
शुक्रवार को X पर एक पोस्ट में बताया कि उन्हें उदुमाला के असामयिक निधन पर गहरा दुख है जिन्होंने अल्बानी के एक घर में आग लगने की घटना में अपनी जान गंवा दी. वाणिज्य दूतावास ने बताया कि इस कठिन समय में हम उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. दूतावास ने साथ ही यह भी कहा कि वह उदुमाला के परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.
अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे
अल्बानी पुलिस विभाग ने एक बयान में बताया कि पुलिसकर्मियों और अल्बानी अग्निशमन विभाग ने चार दिसंबर की सुबह घर में लगी आग पर तुरंत कार्रवाई की. बयान के मुताबिक जब अधिकारी व अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि घर पूरी तरह से आग की लपटों में घिरा हुआ था. कई लोग अब भी घर के अंदर थे. बयान में बताया गया कि पुलिसकर्मी व अग्निशमन अधिकारी घर के अंदर चार लोगों का पता लगाने में सफल रहे.
दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल बर्न सेंटर भेज दिया
जिनका आपातकालीन चिकित्सा कर्मियों ने घटनास्थल पर ही इलाज किया और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बयान के मुताबिक दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल बर्न सेंटर भेज दिया गया. पुलिस विभाग ने बताया कि दुखद बात यह है कि आग में झुलसने के कारण युवती की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें. मंडी में हादसाः गहरी खाई में गिरी कार, सेना के दो जवानों की मौत, जा रहे थे दोस्त की शादी में

