मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, बंबीहा गैंग बोला-‘सिद्धू मूसेवाला की हत्या का ले लिया बदला’

Must Read

Punjab: पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान सेल्फी लेने के बहाने पहुंचे बदमाशों ने खिलाड़ी दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया (30) की गोली मारकर हत्या कर दी. एक गोली उसके सिर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का लिया बदला

इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर ली है. कहा है कि उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया है. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह ने गैंगवार की आशंका जताई. उन्होंने बताया कि हमलावर तीन से चार थे और उन्होंने चार से पांच राउंड फायर किए. सभी बोलेरो और बाइकों पर भागे हैं. आस-पास लगे CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सेल्फी लेने के बहाने नजदीक आए और गोलियां मार दीं

इस वारदात के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लड लाइड के बीच खिलाड़ी मैच से पहले प्रैक्टिस कर रहे होते हैं. इसी दौरान गोलियां चलने की आवाज आती है. पहले तो लोग पटाखों की आवाज समझते हैं लेकिन चीख पुकार मचने के बाद वहां भगदड़ मच जाती है. कुछ लोग प्रशंसक बनकर राणा बलाचौरिया के पास पहुंचे. सेल्फी लेने के बहाने नजदीक आए और गोलियां मार दीं. पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुए पैरी हत्याकांड में लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था. अब इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है. 10 दिन के भीतर हुई दो वारदातों की वजह ट्राइसिटी में पुलिस अलर्ट पर है.

खेल आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

यह घटना पंजाब में खेल आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. हाल ही में कई कबड्डी टूर्नामेंट सुरक्षा कारणों से रद्द किए गए थे और अब इस घटना ने पुलिस और आयोजकों के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है. मोहाली पुलिस ने कहा कि मामले की जांच तेज़ी से चल रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, SSP हरमनदीप सिंह हंस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस तरह के अपराधों को रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें. विजय दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीद वीर जवानों को किया नमन

Latest News

शोक के साए में शपथग्रहण, बारामती की बहू सुनेत्रा पवार ने संभाली डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी

Sunetra Pawar Deputy CM: महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत के चौथे दिन उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार...

More Articles Like This