Roorkee Crime: उत्तराखंड से सनसीखेज खबर सामने आई है. यहां रुढ़की में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने पश्चिमी यूपी के हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रहे पुलिस के वाहन पर ताड़तोड़ फायरिंग की. इस हमले में विनय त्यागी को गोली लगी है. उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. इस वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हैं.
लक्सर एसीजेएम कोर्ट में थी बदमाश की पेशी
यह वारदात बुधवार की दोपहर करीब एक बजे लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर ओवर पर हुई. बताया गया है कि रुड़की कारागार में बंद मेरठ निवासी कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की धोखाधड़ी के एक मामले में लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी थी.
सड़क जाम के दौरान बदमाशों ने पुलिस के वाहन पर बरसाई गोलियां
कारागार से चालक सहित 6 पुलिसकर्मी सरकारी टाटा सूमो वाहन में उसे पेशी पर लक्सर लेकर आ रहे थे. इस दौरान जब वह फ्लाई ओवर के मध्य पहुंचे तो यहां जाम के दौरान सामने वाहन होने के कारण उन्हें वाहन को रोकना पड़ा. इसी बीच यहां पहले से घात लगाकर मौजूद दो बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस के वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
बदमाश विनय त्यागी को लगी तीन गोलियां, हालत गंभीर
वाहन में मौजूद विनय त्यागी को तीन गोलियां लगी, जिससे वह वाहन में ही गिर गया, जबकि पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. हालांकि, दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता बदमाश भीड़ के बीच हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. तत्काल घायल विनय त्यागी को लक्सर सीएचसी ले जाया गया.
सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस के आला-अधिकारी
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, सीओ नताशा सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद कड़ी सुरक्षा में घायल बदमाश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल ने बताया
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पेशी पर लेकर आते समय जाम के दौरान हमलावरों ने आरोपी पर गोली चलाई है. आरोपी के खिलाफ 40 से अधिक मामले दर्ज हैं. हमलावरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

