Zohran Mamdani Letter To Umar Khalid : न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा कि हम आपके बारे में सोच रहे हैं. इससे पहले बृहस्पतिवार को ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर के तौर पर शपथ ली थी. इसके साथ ही हाल ही में उमर खालिद के पिता कासिम रसूल इलियास ने अमेरिका की यात्रा की थी. इस दौरान कई लोगों से उनकी मुलाकात भी हुई थी. JNU का पूर्व छात्र उमर खालिद इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.
इस दौरान उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि “प्रिय उमर, मैं अक्सर तुम्हारे उन शब्दों को याद करता हूं, जिनमें कड़वाहट को खुद पर हावी ना होने देने की बात थी. उन्होंने ये भी कहा कि तुम्हारे माता-पिता से मिलकर खुशी हुई. ऐसे में हम सब तुम्हारे बारे में सोच रहे हैं.
ममदानी ने पहले भी किया था समर्थन
ऐसा पहली बार नही हुआ कि जब ममदानी ने उमर का समर्थन किया है. इसके पहले 2023 में न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में उन्होंने उमर को जेल से लिखी चिट्ठी को सार्वजनिक रूप से पढ़ा था. बता दें कि तब उन्होंने उमर को नफरत और लिंचिंग के खिलाफ आवाज उठाने वाला बताया था.
16 से 29 दिसंबर तक मिली थी जमानत
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमर खालिद दिल्ली दंगों के बाद से जेल में बंद है. जानकारी के मुताबिक, दंगे साल 2020 में हुए थे. कुछ ही समय पहले उमर खालिद को 14 दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी. कड़कड़डुमा कोर्ट ने उमर खालिद को उसकी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत दी थी. उमर को जमानत 16 से 29 दिसंबर तक के लिए मिली थी. क्योंकि 27 दिसंबर को उसकी बहन की शादी थी.
2020 में किया गया गिरफ्तार
बता दें कि सितंबर 2020 में उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया था. खालिद पर आपराधिक साजिश, दंगा, गैर-कानूनी सभा और गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत कई अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया था.
इसे भी पढ़ें :- चीन-रूस की नो लिमिट सांझेदारी से अमेरिका परेशान, 40 से अधिक बार मिल चुके हैं जिनपिंग और पुतिन

