बारामुला में पुलिस और CRPF का सर्च ऑपरेशन, AK-47 की गोलियां, हैंड ग्रेनेड सहित अन्य सामान बरामद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Baramulla Search Operation: डिप्टी एसपी ऑप्स ब्ला के नेतृत्व में सूचना के आधार पर बारामुला पुलिस ने सीआरपीएफ 53 बटालियन, 46RR, AST और बम निरोधक दस्ते के सहयोग से सूचीकरण जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के दौरान जंगल में एक छिपा हुआ ठिकाना पाया गया. जब पुलिस ने ठिकाने की तलाशी ली, तो वहां से कई संदिग्ध और खतरनाक वस्तुएं बरामद की गईं. तलाशी के बाद ठिकाना नष्ट कर दिया गया.

बरामद सामग्री में 24 राउंड AK-47 की गोलियां, 02 हैंड ग्रेनेड, 01 स्टील का कैनिस्टर (लगभग 3 लीटर क्षमता) जिसमें मांस रखा हुआ था, 01 दवा की पट्टी (एसेक्लोफेनाक, पैरासिटामोल और क्लोर्क्साजोन टैबलेट्स), 01 वायरलेस एंटीना, 01 (जंग लगी हुई), 02 काले रंग की छतरी, 01 जोड़ी जूते (भूरे रंग), 01 कुल्हाड़ी (छोटी टूटी हुई हैंडल के साथ, जंग लगी हुई), 01 फावड़ा (जंग लगा हुआ), 01 वायर कटर (जंग लगा हुआ) 01 स्टील का कटोरा, 02 जोड़ी मोजे, 02 हेड वॉर्म कैप्स (नीला-काला और हरा-काला), 01 सेट थर्माकॉट (ग्रे रंग) लगभग 1 किलो सड़े हुए खजूर प्लास्टिक बैग में, 01 एडिडास ट्राउजर (काला रंग), 05 बैग, 01 पिकैक्स (जंग लगी हुई) 01 जैकेट (भूरे चेक वाला) 01 कंबल और 01 रजाई शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि बरामद सामग्री में हथियार और विस्फोटक शामिल हैं, जो सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते थे. कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Latest News

कनाडा में पंजाब के छात्र की सड़क हादसे में मौत, इकलौते बेटे के गम से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़!

Toronto: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक सड़क हादसे में भारतीय छात्र की मौत हो गई, जो पंजाब के...

More Articles Like This