ईरान ने अमेरिका से तनाव के बीच बंद किया एयरस्पेस, एअर इंडिया और इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Airspace: ईरान में खराब होते हालातों का असर अब हवाई उड़ानों पर भी देखने को मिलने लगा है. ईरान ने सभी के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. इसी बीच एयर इंडिया और इंडिगो सहित कई बड़ी एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी की है.

एयरलाइंस का कहना है कि ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने की वजह से उस रूट के ज्यादातर विमानों को दूसरे रास्ते से होकर जाना पड़ रहा है, जिससे उड़ानों में देरी की संभावना है. वहीं, कुछ उड़ाने रद भी कर दी गई हैं.

एयर इंडिया ने पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, “ईरान में बन रहे हालात के कारण एयर स्पेस बंद कर दिया गया है. हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. एयर इंडिया की फ्लाइट्स दूसरे रूट से उड़ान भर रही हैं, जिससे उड़ानों में देरी हो सकती है.”

एयर इंडिया के अनुसार, कुछ उड़ानों के रूट बदलना संभव नहीं है. ऐसे में उन्हें रद कर दिया गया है. हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि एयरपोर्ट आने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर चेक कर लें.

यात्रियों के लिए इंडिगो ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ईरान का हवाई क्षेत्र बंद होने से कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. इस स्थिति पर एयरलाइंस का नियत्रण नहीं है. इसलिए यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है.

ईरान में अब तक हजारों लोगों की मौत

ईरान में भड़की हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. ईरान के ज्यादातर राज्य आगजनी की चपेट में आ गए हैं. हिंसक प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए खामेनेई सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. ईरान में अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं. मृतकों की संख्या तेजी से इजाफा हो रहा है.

Latest News

अमेरिका में इन 75 देशों के नागरिकों की नो एंट्री.., ट्रंप ने इमिग्रेंट वीजा प्रक्रिया पर लगाई अनिश्चितकालीन रोक

US visa ban: अमेरिका के विदेश मंत्रालय (स्टेट डिपार्टमेंट) ने 75 देशों के नागरिकों के लिए इमिग्रेंट वीज़ा (स्थायी...

More Articles Like This