America Indian Origin Woman Arrested: न्यू जर्सी के हिल्सबोरो में संगीन घटना हुई है. यहां भारतीय मूल की 35 वर्षीय महिला प्रियाथर्सिनी नटराजन को गिरफ्तार किया गया है. महिला पर अपने दो छोटे बेटों की हत्या के आरोप है.
सोमरसेट काउंटी के प्रॉसिक्यूटर जॉन मैकडॉनल्ड के मुताबिक
सोमरसेट काउंटी के प्रॉसिक्यूटर जॉन मैकडॉनल्ड के मुताबिक, 13 जनवरी 2026 की शाम करीब 6:45 बजे बच्चों के पिता ने 911 पर कॉल किया. उन्होंने बताया कि काम से घर लौटने पर उन्होंने अपने 5 और 7 साल के बेटों को बेहोश पाया और कहा कि उनकी पत्नी ने उनके साथ कुछ किया है.
बेडरूम में मृत मिले दोनों बच्चे
पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में पिता और उनकी पत्नी प्रियाथर्सिनी नटराजन दोनों मौजूद थे. एक बेडरूम में दोनों बच्चे मृत मिले. मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बच्चे मौके पर ही मृत घोषित कर दिए गए. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नटराजन ने ही बच्चों की हत्या की है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
नटराजन को हिल्सबोरो पुलिस ने गिरफ्तार किया है और सुनवाई तक सोमरसेट काउंटी जेल में रखा गया है. नटराजन पर दो मामलों में फर्स्ट-डिग्री मर्डर, एक थर्ड-डिग्री अपराध के तहत गैरकानूनी मकसद से हथियार रखने का आरोप लगाया गया है. मामले की जांच हिल्सबोरो टाउनशिप पुलिस के जासूसों, सोमरसेट काउंटी प्रॉसिक्यूटर ऑफिस की मेजर क्राइम्स यूनिट, क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन यूनिट और न्यू जर्सी नॉर्दर्न रीजनल मेडिकल एग्जामिनर के ऑफिस के जांचकर्ताओं द्वारा की जा रही है.
बच्चों के नाम नहीं जारी किए गए
बच्चों की सही पहचान और मौत के कारण सहित तरीके का पता लगाने के लिए नॉर्दर्न रीजनल मेडिकल एग्जामिनर के ऑफिस द्वारा पोस्टमॉर्टम जांच की जाएगी. अभी तक बच्चों के नाम जारी नहीं किए गए हैं और जांच चल रही है.

