PM Modi आज 5 नई अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन कों दिखाएंगे हरी झंडी, वाराणसी-सियालदह समेत इन रास्‍तों पर लगाएगी चक्‍कर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amrit Bharat Express: पश्चिम बंगाल और असम के 2 दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को आज 5 नई अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे. ये ट्रेनें खासतौर से पश्चिम बंगाल और असम को सौगात होगी, जबकि इसका फायदा उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्‍ली, हरियाणा समेत कई राज्‍यों को मिलेगा. इसके अलावा, वो कई महत्वपूर्ण रेल प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी इन ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंड़ी

पश्चिम बंगाल (हुगली) से 3 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 

  • हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
  • सियालदह-वाराणसी अमृत भारत एक्सप्रेस
  • संतरागाछी-तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस

असम से 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें  

  • कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस
  • डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस

नई अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनों से मिलेगा ये फायदा

इन नई ट्रेनों से पूर्वोत्तर भारत और उत्तरी भारत के बीच रेल संपर्क मजबूत होगा. यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती लंबी दूरी की यात्रा का लाभ मिलेगा. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दैनिक यात्रियों के लिए बहुत बड़ी राहत साबित हो रही हैं.

बता दें के मौजूदा समय में देशभर में 34 अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं. वहीं, आज इन 5 नई ट्रेनों के शुरू होने से यह संख्या 39 हो जाएगी. असम और पश्चिम बंगाल से शुरू होने वाली ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों को बेहतर कनेक्टिविटी देंगी.

कई और रेल प्रोजेक्‍ट्स की भी हो सकती है शुरुआत 

इसके अलावा, पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल में जयरामबाटी-बरोगोपीनाथपुर-मयनापुर नई रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे. यह रेल लाइन तारकेश्वर-बिष्णुपुर नई रेल लाइन परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

इसे भी पढें:-‘नव उत्साह और नव उमंग का संचार..’, मौनी अमावस्या पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामना

Latest News

जिनपिंग की मदद कर रहा था ताइवानी पत्रकार, पांच सैन्‍य अधिकारियों को भी हिरासत में लेने का आदेश

Taiwanese journalist arrested: चीन को ताइवान के बीच के रिश्‍ते को लेकर अक्‍सर ही कोई न कोई नया अपडेट...

More Articles Like This