NDRF Raising Day: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) सोमवार को अपना 21वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ के जवानों को बधाई दी और उन्हें देश की आपदा-प्रतिरोधी भारत की दिशा में महत्वपूर्ण स्तंभ बताया.
अमित शाह ने दी बधाई NDRF Raising Day
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “एनडीआरएफ के स्थापना दिवस पर सभी कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मोदी सरकार के आपदा-प्रतिरोधी भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के जरिए, एनडीआरएफ आज देश के लिए भरोसे का स्तंभ बन गया है, जिस पर आपदाओं के समय देश भरोसा करता है. दूसरों की सुरक्षा के लिए खुद को कुर्बान करने वाले शहीदों को सलाम.”
भारतीय सेना ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर भारतीय सेना के अतिरिक्त महानिदेशक जन सूचना (एडीजीपीआई) ने भी एनडीआरएफ को बधाई दी. एडीजीपीआई-इंडियन आर्मी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र. जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सीओएएस और भारतीय सेना के सभी रैंक, नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) के सभी जवानों और उनके परिवारों को 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं.” बीएसएफ ने एक्स पोस्ट में लिखा, “डायरेक्टर जनरल और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के सभी रैंक, नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के सभी रैंक और उनके परिवारों को 21वें स्थापना दिवस के मौके पर शुभकामनाएं देते हैं.”
न्याय मंत्री ने दी बधाई
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लिखा, “हर आपदा और चुनौतियों में नागरिकों की सुरक्षा के लिए समर्पित राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के सभी वीर और पराक्रमी सैनिकों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”
शिवराज सिंह चौहान ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के स्थापना दिवस पर बल के सभी जवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्राकृतिक आपदा और विषम परिस्थितियों का अदम्य साहस व बहादुरी से सामना कर देश और जान-माल की निःस्वार्थ भाव से रक्षा करने वाले वीरों की कर्तव्यनिष्ठा अभिनंदनीय है. एनडीआरएफ के जवानों की पुनीत सेवा भावना को प्रणाम करता हूं.”

