Adani Total Gas Q3 Results: मुनाफा 11% बढ़कर ₹159 करोड़, आय 17% उछली

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Adani Total Gas Q3 Results: अदाणी टोटल गैस (एटीजीएल) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी किए. अक्टूबर–दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11% बढ़कर 159 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 142.38 करोड़ रुपये था. मुनाफे के साथ-साथ कंपनी की आय में भी मजबूत वृद्धि देखने को मिली. वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 17% बढ़कर 1,631 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 1,397.35 करोड़ रुपये रहा था.

सीईओ का बयान: विविध सोर्सिंग से मजबूत प्रदर्शन

एटीजीएल के सीईओ और ईडी सुरेश पी. मंगलानी ने कहा, एटीजीएल टीम ने एक और तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसमें मात्रा, राजस्व और ईबीआईटीडीए में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है. मंगलानी ने आगे कहा, एपीएम गैस की निरंतर कम उपलब्धता और हेनरी हब से जुड़े आरएलएनजी की ऊंची कीमतों के बावजूद, हमारी विविध सोर्सिंग रणनीति ने हमें गैस बास्केट को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने और अपने सभी ग्राहकों को पीएनजी और सीएनजी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने में सक्षम बनाया है.

CNG–PNG उत्पादन और नेटवर्क में विस्तार

FY26 की तीसरी तिमाही में एटीजीएल की सीएनजी और पीएनजी की संयुक्त उत्पादन मात्रा बढ़कर 289 मिलियन मानक घन मीटर (MMSCM) पर पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 12% अधिक है. इस दौरान कंपनी ने 18 नए सीएनजी स्टेशन जोड़े, जिससे उसका कुल नेटवर्क 680 स्टेशनों तक पहुंच गया. वहीं, पीएनजी घरेलू कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 10.5 लाख हो गई, जबकि इस तिमाही में 34,000 से ज्यादा नए घरों को कंपनी के पीएनजी नेटवर्क से जोड़ा गया. कंपनी के बयान के अनुसार, औद्योगिक और वाणिज्यिक कनेक्शनों में भी इजाफा हुआ है और 148 नए ग्राहकों के जुड़ने से कुल संख्या 9,751 तक पहुंच गई है.

JV नेटवर्क की तेज़ ग्रोथ, सेवा दायरा बढ़ा

टीजीएल और उसके संयुक्त उद्यम, आईओएजीपीएल के परिचालन विस्तार में और भी अधिक वृद्धि देखी गई. कुल उत्पादन 460 मिलियन माइक्रोमीटर प्रति सेमी तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है. सीएनजी नेटवर्क का विस्तार 41 नए स्टेशनों के जुड़ने से 1,120 स्टेशनों तक हो गया है, जबकि पीएनजी घरेलू कनेक्शन 12.5 लाख से अधिक हो गए हैं, जिससे प्रतिदिन 40 लाख से अधिक लोगों को सेवा मिल रही है. औद्योगिक और वाणिज्यिक कनेक्शन बढ़कर 11,106 हो गए हैं, जिसमें 222 नए ग्राहक शामिल हैं.

आपूर्ति चुनौतियों के बावजूद निर्बाध सेवा

कंपनी ने पूरे भारत में 27,011 इंच-किलोमीटर स्टील पाइपलाइन नेटवर्क का निर्माण भी पूरा कर लिया है. एटीजीएल का FY26 की तीसरी तिमाही में ईबीआईटीडीए बढ़कर 314 करोड़ रुपए हो गया, जबकि नौ महीनों के लिए यह 919 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने बताया कि सीएनजी के एपीएम आवंटन में 41% की कटौती और न्यू वेल गैस, एचपीएचटी तथा आरएलएनजी जैसे वैकल्पिक स्रोतों की ऊंची लागत से पैदा हुई आपूर्ति संबंधी चुनौतियों के बावजूद, एटीजीएल ने प्रभावी प्रबंधन के जरिए सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवाएं उपलब्ध कराईं.

यह भी पढ़े: भारत का पावर ग्रिड और मजबूत, ट्रांसमिशन नेटवर्क 5 लाख सर्किट KM पार

Latest News

Australia: जंगल में बेकाबू आग के बीच अलर्ट!, ‘आप खतरे में हैं’, लोगों को शहर छोड़ने का आदेश, सड़कें भी बंद

Sydney: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण में लगी बड़ी जंगल की आग के बीच शुक्रवार को अलर्ट जारी किया गया...

More Articles Like This