Funny Jokes: डॉक्‍टर-मरीज की बातें सुन हो जाएंगे लोट-पोट, पढ़े आज के मजेदार जोक्‍स

Must Read

Funny Jokes: अगर दिन की शुरूआत हंसी-खुशी के साथ हो तो पूरा दिन ही बेहतरीन हो जाता है, हंसने से दिन तो अच्‍छा गुजरता ही है इसके साथ ही सेहत के लिए काफी अच्‍छा साबित होता है. यदि आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो हम आपको एक बहाना दें रहे है, जिससे आप खुलकर ठहाके मार सकते है. आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले और जोक्‍स लेकर आए है, तो चलिए जल्‍दी से उन्‍हें पढ़ते है…

डॉक्टर – आपका लड़का पागल कैसे हो गया?

पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.

डॉक्टर – तो इससे क्या?

पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको,

तभी से खिसक गया.

टीचर- रमेश, बताओ अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हों,

तो तुम पहले किसको बचाओगे?

रमेश- डूब जाने दूंगा दोनों को…

आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.

पति Facebook पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में थी!
पत्नी- I LOVE YOU
पति- hmmm.. कोई नई बात हो तो बताओ
पत्नी- मै मां बनने वाली हूं
पति- अच्छा.. और कोई नई बात
पत्नी (चिढ़कर)- बच्चे के बाप तुम नहीं हो.!
पति के उड़ गए होश

ये भी पढ़े:-Funny Jokes: मास्‍टरजी- भैंस पूंछ क्यों हिलाती है? छात्रा का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

एक दिन भगवान ने एक आदमी की मेमोरी को डिलीट कर दिया

फिर उससे पूछा- क्‍या तुम्‍हें कुछ याद है.

आदमी ने अपनी पत्नि का नाम बता दिया.

भगवान बोले- पूरा सिस्‍टम फॉर्मेट कर दिया..

फिर भी वायरस रह गया.

एक हैडसम लड़का क्‍लास में आया

सारी लड़कियां उसकी दिवानी हो गई.

लेकिन लड़के ने कुछ ऐसा बोला की सारी लड़कियां बेहोश हो गई.

सोचो क्‍या कहा होगा….

लड़का बोला- थोड़ी जगह देना बहन जी झाडू लगानी है, हॉय रे बेरोजगारी

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This