Ajab Gajab: क्या आपने देखा है ‘स्कॉरिक्शा’! इस बंदे का दिमाग देख चकरा जाएगा माथा

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ajab Gajab News: ऐसा कहा जाता है कि भारत में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं हैं. देश में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोग हैं, जिनके दिमाग को देखर आप भी हैरत में पड़ जाते हैं. ऐसा ही माजरा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को सोचने पर विवश कर दे रहा है.

दरअसल, इस वीडियो में एक अजीबोगरीब गाड़ी देखने को मिल रही है. खास बात ये है कि अगर आप इस गाड़ी को पहली नजर में देखेंगे तो स्कॉर्पियो लगेगी. हालांकि सच्चाई कुछ और है. इस जुगाड़ गाड़ी का लुक पीछे से स्कॉर्पियो वाला है. वहीं, ये गाड़ी आगे से ऑटो है.

आपने देखी है तीन चक्के वाली स्कॉर्पियो
हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को Manish Tyagi नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अजीब प्रकार की काले रंग की जुगाड़ गाड़ी नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गाड़ी के पिछले हिस्से की सफाई करते नजर आ रहा है. जैसे ही कैमरा का एंगल बदलता है, पता लगता है कि ये कोई स्कॉर्पियो नहीं है बल्कि ये कोई ऑटो है. पिछले हिस्से से स्कॉर्पियो और आगे से ऑटो वाला लुक देखने बाद यूजर्स के होश ही उड़ गए. इस वीडियो को समझने के लिए लोगों ने वीडियो को कई बार देखा है. इस वीडियो पर लोगों की गजब की प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

यूजर्स बोले ये तो स्कॉरिक्शा है
इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग गजब के रिएक्शन दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर 6 लाख से अधिक लोगों लाइक्स की बारिश की है. वहीं, इस वीडियो के बारे में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘स्कॉर्पियो फ्रॉम मीशो.’ दूसरे ने लिखा, ‘Scorpio + Auto = scorpito.’एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”इसको स्कॉरिक्शा बोलेंगे शायद.’ वायरल हो रहे इस वीडियो पर तमाम रिएक्शन आ रहे हैं. इस जुगाड़ गाड़ी को देखने के बाद लोगों का कहना है कि इसके निर्माता को 21 तोपों की सलामी दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Ajab Gajab News: पिता ने मटके संग तय किया बेटी का ब्याह, युवती ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद

Latest News

Gold Silver Price Today: लगातार बढ़ रही सोने-चांदी की कीमत, रेट सुन लगेगा झटका

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This