अरब देशों में क्यों ऊंट को खिलाया जाता है जिंदा सांप? जानिए क्या होता है इसका अंजाम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Snakes fed to Camels: कुत्‍ते, बिल्‍ली और शेर जैसे जानवरों को तो आपने अकसर दूसरे जानवरों का शिकार कर उनका मासं खाते हुए देखा होगा, लेकिन आप जानते है कि ऊंट को जिंदा सांप खिलाया जाता है. अब आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा की ऐसा क्‍यो किया जाता है. क्‍या इससे कोई फायदा होता है. या इसमें कोई खास विटामिन पाई जाती है, तो आपके इन तमाम सवालों के बारे में आज हम जानने वाले है.

दरअसल ऊंट को सांप खिलाए जाने के पीछे एक खास वजह है. बता दें कि ऊंट को हयाम होता है, जो कि एक खतरनाक बीमारी होती है, इस बीमारी से बचाने के लिए ही ऐसा किया जाता है. हयाम हो जाने पर ऊंट की जान तक जा सकती है. ऐसे में जिस किसी भी ऊंट को यह बीमारी हो जाती है, तो उसका मुंह खोलकर जिंदा कोबरा सांप उसके मुंह में छोड़ दिया जाता है.

Snakes fed to Camels: अकड़ने लगता है ऊंट का शरीर

बता दें कि जब ऊंट हयाम बीमारी की चपेट में आते हैं तो वे खाना-पीना छोड़ देते हैं. इस दौरान उनका शरीर अकड़ने लगता है. उनमें सुस्ती, सूजन, बुखार और एनीमिया जैसे कई तरह के लक्षण पैदा होने लगते है. अरब देशों में माना जाता है कि किसी ऊंट के साथ ऐसा हो रहा हो तो उसे जहरीला सांप खिलाना चाहिए. इस बीमारी का यही एक मात्र इलाज है.

ऐसे में ऊंट के मुंह खोलकर उसमें सांप डाल दिया जाता है. इसके बाद पानी डाल दिया जाता है, जिससे सांप अंदर पेट में चला जाए. जिससे सांप का जहर ऊंट के शरीर में फैल जाता है. वहीं, जब जहर का असर कम होने लगता है, तो ऊंट भी ठीक होने लगता है. वहीं, कुछ दिनों में ऊंट पूरी तरह से भला चंगा हो जाता है.

क्या कहते हैं पशु चिकित्सक

हालांकि इसके पीछे कोई वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं है. पशु चिकित्सकों के अनुसार जिस बीमारी का इस तरह इलाज किया जाता है तो यह कीड़ों के काटने की वजह से होती है. ऐसे में यदि मादा ऊंट गर्भवती है तो उसका इस बीमारी के कारण गर्भपात के साथ मौत भी होने का खतरा रहता है. हालांकि सांप खिलाने से ऊंट के ठीक होने वाली बात को लेकर पशु चिकित्‍सक केवल एक परंपरा मानते है इससे ज्यादा कुछ नहीं.

इसे भी पढ़े:- क्या धरती पर खत्म होने वाला है जीवन? दुनिया को वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी

Latest News

03 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This