Sulfur on Mars: लाल ग्रह पर ‘पीला खजाना’! NASA के रोवर ने गलती से कर दी बड़ी खोज, वैज्ञानिक भी हैरान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sulfur on Mars: मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश में दुनियाभर के वैज्ञानिक जुटे हुए है. ऐेसे में ही नासा के रोवर को बड़ा खजाना हाथ लगा है, जो मंगल ग्रह पर बस्ती बसाने में काफी अहम भूमिका निभा सकता है. साथ ही पृथ्‍वी पर भी मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है. हालांकि इस घटक की खोज नासा के रोवर ने अंजाने में की है.

दरअसल, नासा का क्यूरियोसिटी मार्स रोवर गलती से एक चट्टान पर चढ़ गया और उसमें दरार आ गई, इस दौरान वहां पर शुद्ध सल्फर पाया गया. जिसे लेकर क्यूरियोसिटी रोवर के वैज्ञानिक अश्विन वासवदा ने बताया कि चट्टान के अंदर दुर्लभ पीले क्रिस्टल मौजदू थें, जो शुद्ध सल्फर से बने थे. उन्‍होंने बताया कि इससे पहले मंगल ग्रह पर शुद्ध सल्फर नहीं पाया गया था.

सल्फर मिलने पर वैज्ञानिक हैरान

हालांकि वैज्ञानिकों को पहले से ही आशंका थी कि मंगल ग्रह पर कहीं सल्फर मौजूद हो सकता है, लेकिन चट्टानों के भीतर इसे पाकर वो भी हैरान हो गए. अश्विन वासवदा ने कहा कि ‘मंगल पर शुद्ध सल्फर से बने पत्थरों का क्षेत्र खोजना रेगिस्तान में नखलिस्तान खोजने के जैसा है.’ मंगल ग्रह पर इस तरह के पत्थर नहीं होने चाहिए ऐसे में इसके मौजूदगी को समझना बेहद ही जरूरी है.

मंगल पर मानव जीवन की खोज जारी

नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि चट्टान के आसपास के चट्टानों में भी सल्फर हो सकता है, ऐसे में यह साइट वैज्ञानिकों के लिए काफी दिलचस्प इलाका बन गया है. वासवदा ने कहा कि इन अजीब और अप्रत्याशित चीजों का मिलना ही ग्रहों की खोज को इतना रोमांचक बनाती है. पिछले कई महीनों से नासा का रोवर गेडिज वैलिस चैनल का अध्ययन कर रहा है, जिससे भविष्य में मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने के कोशिशों में काफी मदद मिल सकेगी.

मानव जीवन के लिए सल्फर महत्वपूर्ण

पृथ्वी पर मानव जीवन के लिए सल्फर की अहम भूमिका रहती है. ऐसे में मंगल ग्रह पर इतने लंबे समय से सल्फर का न मिलना वैज्ञानिको के लिए काफी चिंता का विषय वना हुआ था, लेकिन सल्फर के मिल जाने के बाद इस समस्‍या का समाधान हो गया है.

यह भी पढ़ेंः-Iran Chabahar Port : अमेरिका की धमकी दरकिनार! भारत ने चाबहार पोर्ट को लेकर किया बड़ा ऐलान

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version