ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक बीच, जाने का नाम सुनते ही कांप जाती है रूह

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World Dangerous Beach: दुनियाभर में कई ऐसे प्रसिद्ध बीच हैं, जो अपनी खूबसूरती और आकर्षण के लिए जाने जाते है, जहां लोग प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही बैठकर लहरों की ठंडी हवा का आनंद लेते हैं. समुद्र के लहरों के साथ मस्‍ती करना अपने आप में ही बेहद खास होता है. लेकिन दुनिया में कई सुमुद्री तट ऐसे भी हैं, जो काफी खतरनाक भी है. यहां जानें में लोगों की रूह कांप जाती है. ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्‍या है इन तटों पर. तो चलिए जानते है दुनिया के सबसे खतरनाक समुद्री तटों (World Dangerous Beach) के बारे में…

न्यू स्मायर्ना बीच

अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित न्यू स्मायर्ना बीच को दुनिया का सबसे खतरनाक और अजीबो गरीब माना जाता है. बताया जाता है कि इस समुद्र में कई और खतरनाक जीव हैं. इतना ही नहीं, इस बीच पर शार्क ने 100 से अधिक लोगों पर हमला भी किया है, जिसके चलते लोग यहां जाने से काफी डरते है.

प्रइआ दी बोआ बीच

ब्राजील में स्थित प्रइआ दी बोआ बीच की पहचान सबसे खतरनाक बीच के रूप में की जाती है. लोगो का मानना है कि इस समुद्र में रहने वाले शार्क भी बहुत खतरनाक हैं. बता दें कि यहां शार्क ने 50 से ज्यादा बार लोगों पर हमला किया है. इस खतरे को देखते हुए समुद्र के आसपास के इलाकों में सैलानियों के मौज-मस्ती करने के लिए घेरा बना दिया गया है.

केप ट्रिब्यूलेशन

केप ट्रिब्यूलेशन बीच का नाम भी दुनिया के खतरनाक लिस्‍ट में शामिल है. यह बीच ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्वींसलैंड में स्थित है. इस इलाके में जेलीफिश, विषैले सांप, मगरमच्छ और कैसोवरीज के घर पाए जाते हैं. वहीं, नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार, कैसोवरी इमू से संबंधित बड़े, उड़ान रहित पक्षी हैं और इनका वजन लगभग 160 पाउंड से ज्यादा होता है. वहीं, यदि आप इस पक्षी को छेड़ते हैं, तो यह गुस्से में आपको चोटिल भी कर सकते है.

इसे भी पढ़े:-दुनिया का एक ऐसा शहर, जहां हर रोज होती है बारिश, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

Latest News

Gold Silver Price Today: फिर लुढ़की सोने-चांदी की कीमत, जानिए ताजा रेट

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This

Exit mobile version