21 January 2026 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

21 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता है. ज्योतिष हिंदू पंचांग से रोजाना शुभ अशुभ मुहूर्त राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हैं. आइए काशी के ज्योतिष से जानते हैं 21 जनवरी, दिन बुधवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त के समय के बारे में…

आज का पंचांग 

आज का पंचांग 21 जनवरी 2026 तिथि, नक्षत्र, शुभ मुहूर्त और राहुकाल बुधवार से हो रही है. आज माघ शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है. ग्रहों की स्थिति संकेत दे रही है कि आज कोई भी निर्णय सोच-समझकर लेना लाभकारी रहेगा.

आज की तिथि और वार

  • तिथि: तृतीया तिथि 02:47 AM तक उपरांत चतुर्थी |
  • वार: बुधवार
  • माह: माघ शुक्ल पक्ष
  • संवत: 2082, कालयुक्त

आज का नक्षत्र और योग

  • नक्षत्र: धनिष्ठा 01:58 PM तक उपरांत शतभिषा
  • योग: व्यातीपात योग 06:58 PM तक, उसके बाद वरीयान योग
  • करण: तैतिल 02:48 PM तक, बाद गर 02:47 AM तक, बाद वणि

आज का शुभ मुहूर्त

  • अभिजीत मुहूर्त – Nil अमृत काल – 07:05 AM – 08:43 AM
  • ब्रह्म मुहूर्त – 05:37 AM – 06:25 AM
  • निशिता काल- 11:17 PM से 12:09 AM,20 जनवरी
  • प्रदोष काल- 06:31 PM से 07:41 PM
  • द्विपुष्कर योग – Jan 20 01:06 PM – Jan 21 02:42 AM
  • आज नए साल की इस समय योजना बनाना, पढ़ाई या दिशा तय करना अनुकूल रहेगा.

आज का अशुभ समय

  • राहू – 12:38 PM – 1:59 PM
  • यम गण्ड – 8:34 AM – 9:56 AM
  • कुलिक – 11:17 AM – 12:38 PM
  • दुर्मुहूर्त – 12:16 PM – 12:59 PM
  • वर्ज्यम् – 09:18 PM – 10:56 PM
  • ई भी काम इन समयों में बड़े फैसले या अनावश्यक बहस से बचना बेहतर रहेगा.

सूर्य और चंद्रमा का समय

  • सूर्योदय – 7:13 AM
  • सूर्यास्त – 6:02 PM
  • चन्द्रोदय – Jan 21 8:50 AM
  • चन्द्रास्त – Jan 21 8:30 PM

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़े: त्याग की सूचना देता है ज्ञानमार्ग: दिव्य मोरारी बापू

Latest News

‘अंतर्राष्ट्रीय गुंडा और इतिहास के सबसे भ्रष्ट राष्ट्रपति हैं ट्रंप!’, ग्रीनलैंड और टैरिफ धमकियों पर भडका ब्रिटेन का गुस्सा

UK: ब्रिटेन में लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के नेता एड डेविड ने ट्रंप को अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर, बुली और अमेरिका के...

More Articles Like This