ज्ञानी पुरुष अचेतन में भी परमात्मा के करते हैं दर्शन: दिव्य मोरारी बापू

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, ।। श्रीशुकदेवजी का आगमन।। जहां भेद, वहां भय जो प्रत्येक प्राणी को भगवद्भाव से देखने की आदत डालता है, उसकी मन कभी नहीं बिगड़ता। ऐसे सत्पुरुषों का कोई बैरी भी नहीं होता।ज्ञानी पुरुष तो अचेतन में भी परमात्मा के दर्शन करते हैं, क्योंकि वे ब्रह्माकर वृत्ति एवं ब्रह्म दृष्टि से युक्त होते हैं। संपूर्ण जड़-चेतन प्रकृति में जो हमेशा हरि के दर्शन करता है, उसे प्रभु का वियोग नहीं सहना पड़ता, क्योंकि वह सदा सर्वदा परमात्मा से ही व्याप्त एवं ओतप्रोत रहता है।

सर्वत्र हरि दर्शन की भावना ही संपूर्ण जीवन को हरिमय बना देता है। फिर हरि के साथ एकरूपता प्राप्त होती है और संपूर्ण भेद मिट जाते हैं। जहां भेद है, वहां भय है। परीक्षित तो डसने के लिए आने वाले तक्षक सांप में भी स्वयं के प्रभु ही दिखाई दिए, इसलिए उसे काल का कोई भय नहीं रहा। प्रभु का भक्त सुख में छलकता नहीं और दुःख में मुरझाता नहीं।

सभी हरि भक्तों को पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धनधाम आश्रम से साधु संतों की शुभ मंगल कामना, श्री दिव्य घनश्याम धाम, श्री गोवर्धन धाम कॉलोनी,  बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश) श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवा ट्रस्ट, गनाहेड़ा, पुष्कर जिला-अजमेर(राजस्थान).

Latest News

कभी आतंकी और आज अतिथि…, अमेरिका पहुंचे सीरिया के राष्ट्रपति अल शरा, डोनाल्‍ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात

US Syria relations: सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल शरा इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं. जहां वो अमेरिकी...

More Articles Like This

Exit mobile version